
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से शाम पांच तक सभी 373 बूथों पर 2 लाख 98 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
सोमवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को रवाना किया गया। ईवीएम, वीवीपैट और चुनाव सामग्री के साथ जवानों और कर्मियों को वाहनों से मतदान केन्द्र के संबंधित क्लस्टरों के लिए रवाना किया गया। बारिश के बीच मतदान कर्मी और जवान भींग-भींगकर सामान के साथ वाहनों से क्लस्टर की ओर जाते दिखे। इस दौरान चुनाव आयोग के जेनरल पर्यवेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित गिरिडीह जिला से आये कई अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि मतदान के लिए प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर राज्य पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ की 8, सैप की 13, ईसीएचओ की 14 कंपनी, 710 पुलिस अधिकारी और जवानों को लगाया गया है।
#WATCH | Jharkhand: Preparations underway as voting for Dumri Assembly by-polls to begin shortly pic.twitter.com/IZJMW43j2A
— ANI (@ANI) September 5, 2023

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!