कुड़मी जाति के आंदोलन के चलते आमलोग परेशान हैं। ट्रेनों का परिचालन शुरू हो, इसकी प्रतीक्षा वैसे यात्री कर रहे हैं, जो यहां आकर फंसे हुए हैं। लोगों के कई प्रमुख कार्य बाधित हो रहे हैं। दुर्गापूजा के इस उत्सव में जहां एक तरफ कारोबार प्रभावित हो रहा है, वहीं वैसे लोग जो महाल्या से लेकर विजयादशमी तक कोलकाता में ही रहते थे, वे इससे वंचित नजर आ रहे हैं। टाटानगर रेलवे स्टेशन में सन्नाटा छाया हुआ है। लेकिन, जो मौजूद हैं वे व्यथित हैं। उन्हें गंतव्य तक जाना है लेकिन उनकी मजबूरी उन्हें स्टेशन पर रोके हुए हैं।
तीन दिनों से नेत्रहीन को रुकना पड़ रहा है स्टेशन पर
नेत्रहीन राजा कोलकाता में रहते हैं। किसी काम से वे पिछले हफ्ते जमशेदपुर आए थे। तीन दिनों से वह कोलकाता जाने के लिए स्टेशन में ही रुके हैं। यहां के होटलों में उनका भोजन चल रहा है। वे रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में रह रहे हैं। उनके पैसे खत्म होने को हैं। हर दिन लोगों से ट्रेन के बारे में पूछते हैं। ट्रेनों के होने वाले एलान को गौर से सुनते हैं।
कोलकाता तक जाने का उपाय लोगों से पूछते हैं। लेकिन, जब यह बताया जाता है कि कार से जाना होगा और उसका किराया ₹20 हजार रुपये मांगा जा रहा है तो वे मायूस होकर प्रतीक्षालय में हावड़ा के लिए खुलने वाली ट्रेनों की प्रतीक्षा करने लगते हैं।
कैंसर पीड़ित को जाना है कटिहार
भागलपुर निवासी मुरली मनोहर सिंह कैंसर से पीड़ित हैं। उनका इलाज टाटा मेहरबाई अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल से छुट्टी हो गई। अब उन्हें टाटा कटिहार से अपने घर लौटना है। उनके साथ परिवार के दो अन्य सदस्य हैं। अबतक होटल में सभी ठहरे थे, लेकिन सुबह ही होटल को चेकआउट कर दिया और रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वे इस उम्मीद के साथ स्टेशन पर आए कि आंदोलन समाप्त हो गया है। लिहाजा टाटा से कटिहार जाने वाली ट्रेन शुरू हो जाएगी।
दिन भर ट्रेन की बाट जोहते रहे। शाम में उसके रद्द होने का ऐलान किया गया। होटल में लगातार सात दिनों तक रहने के चलते जेब खाली हो गई है। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। अंततः उन्होंने अपने एक रिश्तेदार की मदद ली और यह तय किया कि वे चक्रधरपुर जाएंगे, जहां रिश्तेदार के यहां जब तक ट्रेन शुरू नहीं होती शरण लेंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!