वासेपुर के प्रिंस खान का पासपोर्ट के लिए चरित्र सत्यापन करना ही पुलिस के लिए सिर दर्द बना। दरअसल, उसी पासपोर्ट के जरिए प्रिंस विदेश भागा और वहां रहकर गुनाह पर गुनाह कर रहा है। शहर के व्यवसायियों को धमका रहा है।
प्रिंस ने पुलिस की नाक में किया दम
पुलिस को जब गलती समझ में आई तब तक देर हो चुकी थी। हालांकि, पासपोर्ट सत्यापन करने वाले दारोगा पर विभागीय गाज भी गिरी। पर मसला हल नहीं हुआ।
दारोगा की छोटी से भूल के कारण पुलिस महकमा काफी दिनों से प्रिंस खान की करतूत से परेशान है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रिंस के पासपोर्ट बनवाने में पुलिस सत्यापन प्रक्रिया की जांच हुई, तो दारोगा की लापरवाही स्पष्ट हुई। इसके बाद ही दारोगा कालिका राम को एसएसपी ने निलंबित कर दिया।
पुलिस की गलती से धनबाद छोड़ भागा प्रिंस
हालांकि, फिर से उक्त दारोगा की पोस्टिंग हो चुकी है। सत्यापन में त्रुटि थी कि प्रिंस खान की दागदार छवि होने के बावजूद वर्ष 2021 में उसका पासपोर्ट बना। प्रिंस खान ने हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनवाया था।
हालांकि, बाद में पुलिस ने प्रिंस का पासपोर्ट रद्द करवा दिया है। स्थिति है कि अब वह जहां है वहां से कहीं जा नहीं सकता है, पर सच्चाई है कि धनबाद छोड़ कर जा चुका है।
पासपोर्ट सत्यापन में हुई थी चूक
प्रिंस की करतूत से तंग आकर जब उसके पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया की जांच हुई, तो अधिकारियों को पता चला कि नागरिकता काॅलम में लिखा हुआ था कि आवेदक अपने पते पर नहीं पाया गया।
दूसरी गलती थी कि प्रिंस पर कितना मुकदमा पूर्व से दर्ज है उसका उल्लेख सत्यापन फार्म पर नहीं था। लिहाजा जब सत्यापन करने वाले पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही सामने आई, तो दारोगा निलंबित हो गए।
प्रिंस खान का पासपोर्ट 2021 में बना था। उसी दौरान नया बाजार में जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हें की हत्या हुई। पुलिस नन्हें हत्याकांड में प्रिंस खान को ढूंढ़ रही थी और वह उसी पासपोर्ट का सहारा लेकर जिला छोड़कर फरार हो गया था।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!