जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के आभाव में जच्चा और बच्चा को मौत के बाद परिजनों द्वारा मुआवजे और कार्रवाई को लेकर MGM थाना में प्रदर्शन किया गया था l इधर सोमवार को ही एसडीओ संदीप मीणा जांच करने के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे l जहां उन्होंने अस्पताल में परिजनों से ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की पहचान करवाई l थोड़ी देर बाद ही मुखी समाज द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल का मुख्य द्वार जाम कर दिया गया l
इससे वहां से आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ाl सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गई l परिजनों का कहना था कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे लोग शव को नही उठाएंगे l एसडीओ संदीप मीणा ने बताया कि उपायुक्त ने जांच का जिम्मा उन्हे सौंपा है l आज वे अस्पताल में जांच करने पहुंचे और दोनो पक्ष की बातों को सुना l अब एक से दो दिनों के अंदर उनके द्वारा उपायुक्त को जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी l
यहां भी पढ़ें : “फ्लोरोना, डेल्मिक्रॉन और डेल्टाक्रोन”, कितने खतरनाक हैं ये वेरिएंट !
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!