भोपाल: सायबर ठग अब क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्जड पॉइंट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं. ठगों की ये गैंग बिहार और बंगाल की है. इसका पर्दाफाश भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने किया है.
भोपाल में रहने वाले संदीप कुमार चौधरी ने जिले की सायबर क्राइम ब्रांच पुलिस में लिखित शिकायत की थी कि एक मोबाइल नम्बर से फोन आया कि आपके क्रेडिट कार्ड को रिवॉर्ड पॉइंट मिले हैं. उसका आप उपयोग कर लीजिए नहीं तो रिवॉर्ड पॉइंट एक्सपायर हो जाएंगे. संदीप ने रिवॉर्ड पॉइंट उपयोग करने का तरीका पूछा तो आरोपी ने बताया कि आप इससे शॉपिंग कर सकते हैं. इसके लिये आपको क्रेडिट कार्ड की डिटेल देनी पड़ेगी. बस यहीं संदीप चूक कर गए. उन्होंने कार्ड की डिटेल उन अनजान लोगों को दे दी. बस फिर एक otp और उनके 10 हजार रुपये खत्म।
यहां से आते हैं कॉल
सायबर आरोपी दिल्ली से कॉल करते हैं. फ्रॉड के लिये बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों के खातो का उपयोग और पैसे निकालने के लिये ग्राहक सेवा केन्द्र (मनी ट्रांसफर ) वाले से सांठगांठ कर पैसे निकालते हैं. आरोपी अब तक जिन बैंक खातों में सेंध लगा चुके हैं उनकी जानकारी हासिल की जा रही है. जो आरोपी पकड़े गए उनमें से एक आडवाडी कुमार, खगाडिया बिहार का रहने वाला है. वो 12th पास है और ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक है. दूसरा आरोपी निर्भय कुमार भारव्दाज भी भागलपुर बिहार का रहने वाला है. वो B.Tech. है. तीसरा कुमार सत्यम भी बिहार के मुजफ्फरपुर का है B.Tech।
सावधानियां
पुलिस ने सायबर ठगों से सावधान रहने की अपील जनता से की है. उसने एडवायजरी जारी की है कि क्रेडिट कार्ड या रिवॉर्ड पॉइंट से किसी भी प्रकार की शॉपिंग करते समय उसकी सत्यता एवं विश्वसनीयता की जांच करने के बाद ही शॉपिंग करें.
बैंक या कम्पनी के रिवॉर्ड पॉइंट या केश रिवॉर्ड देने के नाम पर कोई कॉल या फोन नहीं किया जाता है. क्रेडिट कार्ड कम्पनी/बैंक क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओ.टी.पी कॉल कर नही मांगा जाता है. ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सतर्क रहें सायबर ठगों से बचें.ऑनलाइन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाते का इस्तेमाल करें जिसमें कम बैलेंस हो.
किसी भी अंजान बेवसाइट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें.कभी भी किसी के साथ अपना ओटीपी/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें.ऑनलाइन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़ें.किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करें.कैश बैक या कैश रिवॉर्ड के नाम पर मिले मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें. जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें.
Also Read : Truecaller कैसे बता देता है कॉल आने से पहले ही फोन करने वाले का नाम? जानिए पीछे का पूरा गणित
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!