चीन और ब्राजील में कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं l कोरोना के केस में बढ़ोतरी होने के साथ ही इसे चौथी लहर का संकेत माना जा रहा है l इसके अलावा कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भी खबरें आ रही हैं l कई रिपोर्ट्स में इन केस को ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट बताया जा रहा है l चीन और ब्राजील से आ रही इन खबरों के बाद भारत में भी इसकी बात होने लगी है और लोगों को फिर से सतर्क होने के लिए कहा जा रहा है l तो अब सवाल है कि चीन और ब्राजील में आ रहे कोरोना के केस का भारत पर क्या असर हो सकता है l
ऐसे में एक्सपर्ट के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर कोरोना के ये बढ़ते केस किस और इशारा कर रहे हैं l इसके बाद आप समझ पाएंगे कि आपको आने वाले वक्त में किस तरह से ध्यान रखने की आवश्यकता है…
चीन के अलावा ब्राजील सहित दूसरे देशों में बढ़ रहे केसों से क्या समझा जाए?
इस पर नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर अनूप कुमार का कहना है, ‘अभी तक का जो घटनाक्रम रहा है कि पहले जैसे चीन से फर्स्ट वेव की शुरुआत हुई l उसके बाद सेकेंड वेव यूके और अमेरिका से शुरू हुई और तीसरी लहर साउथ अफ्रीका से शुरू हुई l हर बार एक नया वेरिएंट आता है जो कि एक देश से शुरू होता है और फिर पूरे विश्व में फैल जाता है l इस समय एक देश से दूसरे देश में संक्रमण को रोक पाना बड़ा ही मुश्किल है क्योंकि जो आदान प्रदान होता है सामान का और आवाजाही होती है लोगों की उसे हम रोक नहीं सकते l इसलिए अब तो हम नई वेव देख रहे हैं, जो चीन में आ रही है और ब्राजील में आ रही है, ऐसे वेरिएंट आते रहेंगे l’
वहीं, डॉक्टर का ये भी कहना है, ‘वायरस सर्वाइव करने की कोशिश करता रहता है l हमारे इम्यून मैकेनिज्म को एस्केप करने के लिए वो हर बार अपना प्रारूप चेंज कर लेता है, जिसको हम वेरिएंट बोलते हैं. भारत में नॉर्मली हम तीन-चीर महीने पीछे चलते हैं, इस मामले में जब हमारे यहा केस बढ़ते हैं l अभी क्योंकि थर्ड वेव ढलान में है तो अभी कह सकते हैं कि केसेज कंट्रोल में हैं, लेकिन इन केसेज को बढ़ने में समय नहीं लगेगा अगर हम सावधानी नहीं बरतेंगे l इस समय सावधानी और कोविड टीका ही इसका बचाव है तो अगर आपने कोविड टीका नहीं लिया है तो जरूर लीजिए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है l
चीन के अलावा ब्राजील सहित दूसरे देशों में #कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं तो क्या यह समझा जाए कि वहां पर ओमिक्रोन के कारण ही मामले बढ़ रहे हैं या ओमिक्रोन का बी वेरिएंट है उसके मामले हैं ?#Unite2FightCorona pic.twitter.com/tL9MeELaiW
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 17, 2022
चीन में नया कोरोना वेरिएंट खतरा बन सकता है?
डॉक्टर अनूप कुमार ने बताया, ‘होली का त्योहार आने वाला है l ऐसे में बाजारों में बहुत भीड़ देखने को मिल रही है, जहां हम देखते हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे और मास्क नहीं पहने हुए हैं l ऐसे में यह चिंता का विषय है क्योंकि अभी भारत सरकार ने गाइडलाइंस को वही रखा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, मास्क पहनना है l हालांकि, कुछ चीजों में रियायत दी गई हैं l लेकिन, वो रियायतें भी इतनी ज्यादा नहीं हैं कि आप समझने लगें कि कोरोना खत्म हो गया है l’
डॉक्टर ने कहा, ‘चीन में अगली लहर के दौरान हम कह सकते हैं कि शंघाई और बाकू दूसरे शहरों में काफी केस सामने आ रहे हैं l जब तक पूरे विश्व के लोग वैक्सीनेटेड नहीं हो जाते हैं तब तक कोरोना कहीं जाने वाला नहीं है और कोरोना फिर वापस आ सकता है l खतरा अभी भी है l वो अच्छी बात है कि थर्ड वेव हमारी कम हो गई, पूरे भारत में तीन-चीर हजार केस ही आ रहे हैं जहां पहले साढ़े तीन केस प्रतिदिन आ रहे थे l इसलिए जनता से अनुरोध है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन जरूर करें l’
क्या आने वाली है लहर?
गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टर लेफ्टिनेंट जनरल वेद चतुर्वेदी का कहना है, ‘हम कुछ लहरों से गुजर चुके हैं. जब साइंटिस्ट बैठते हैं तो पता लगाते हैं कि चौथी लहर आ सकती है l ये प्रिडिक्शंस है, जो मैथमेटिकल मॉडल से बनाई जा सकती हैं कि उस देश में हो रहा है तो इस देश में भी होगा और पहले कैसे हुआ था और 100 साल पहले ऐसा ही एपिडेमिक हुआ था तो उस समय कैसे हुआ था l अभी प्रडिक्शन किया गया है कि हो सकता जून में हमारे यहां चौथी लहर आए l यह प्रिडिक्शन किया गया है कि हो सकता है जून में हमारे यहां चौथी लहर आए l यह प्रिडिक्शन आईआईटी कानपुर साइंटिस्ट ने किया है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!