Jamshedpur : एक बड़ी खबर सामने आयी है | जमशेदपुर के गोलमुरी सर्कस मैदान में सालों से सर्तिद के मौसम में तिब्बत मार्किट लगता आ रहा है | लोग भारी संख्या परिवार सहित यहाँ गर्म कपड़े खरीदने आते हैं | आपको बता दूं कि कोरोना को लेकर पिछले साल ये मार्किट नही लगी थी | लेकिन प्रशाशन से विशेष अनुमती के कारण इस बार तिब्बतियों ने रोज़ी रोज़गार के लिए यहाँ दुकानें लगायी | भीढ़ भाद वाले इस मार्किट में भी अनगिनत स्टाल्स लगे रहते हैं जहाँ से लोग अपने पसंद के गरम कपडें, जूते और सामान खरीदते हैं | ये बाज़ार शहर में बहुत लोकप्रिय है | लेकिन इस बार लोगों की खरीदकारी उनको लेने के देने पड़ गये | इस मार्किट में 90 परसेंट दुकानदार कोरोना संक्रमित हो गए | जिसको लेकर अब प्रशानन की चिंता बढ़ गयी है | मार्किट को सील कर दिया गया है |
90 प्रतिशत दुकानदार हुए कोरोना संक्रमित
शौपिंग करने भारी मात्रा में आये लोगों सहित वहां के कई दुकानदार कोरोना पॉजिटिव हो गये | भीड़ होने के कारण ये बड़ी तेजी से एक दूसरे में फ़ैल गया | आपको बता दूं इस मार्किट में 90 प्रतिशत लोगों को कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है |
7 जनवरी को तिब्टेबत मार्स्टकेट में हुई थी टेस्ट | जिसमे कई लोग कोरोना पाए गये थे |ये देखते हुए वहां कैंप लगवाया गया | जिसमे बाद में दोबारा जांच में 90 प्रतिशत लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है |
ये भी पढ़ें : अली फजल की अगली हॉलीवुड फिल्म ‘डेथ ऑन द नाइल’ अगले महीने रिलीज़, नया पोस्टर ‘द कजिन’ के रूप में सामने आया
तिब्बत मार्केट को करा जा रहा है सील
गंभीर मामले को देखते हुए प्रशाशन ने तिब्बत मार्किट को अगले 10 दिनों के लिए सील किया जा रहा है |लोगों को हिदायत दी कि वहां जाने से बचे | ये चिंता की बात है कि कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद भी लोगों ने खरीदारी की जबतक पुरे दूकान बंद नही हो गये |इस बात से ये डर है कि कहीं संपर्क में आये खरीदारों के ज़रिये कोरोना तेजी से पुरे शहर में न फैलने लगे |
ये भी कहा गया है कि जबतक संक्रमित लोग ठीक नहीं हो जाते और उनका रिपोर्ट नेगेटिव न हो जाये तबतक दुकाने बंद रहेगी | जब दुकानदार नेगेटिव हो जायेंगे तब दुकाने खोल दी जाएगी |
कहाँ हुई चूक
ये एक बड़ा सवाल है कि पाबंदियों के बावजूद इतने भरी संख्या में लोग कैसे कोरोना पॉजिटिव हो गये |आखिर किस्से और कहाँ चूक हुई है | शहर भर से लोग यहाँ आकर खरीदारी करते हैं तो फिर स्वास्थ व्यवस्था कैसी थी यहाँ | अब इस मार्केट में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है |
खरीदारी के लिए गये लोग खुद को करे आईसोलेट और जांच करवाए
जिन लोगों ने तिब्बत मार्केट में जाकर खरीदारी की है उनसे गुज़ारिश की जा रही है कि आपनी कोरोना जनच करवा लें जल्द से जल्द और खुद को आईसोलेट करें | ताकि इस चैन को तोडा जा सके | अन्यथा कोरोना शहर में बड़ी तेजी से फैलेगा और अन्य लोगों को चपेट में लेगा |
ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के गृहमंत्री का बड़बोलापन : ऐसे की जावेद अख्तर की आलोचना
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!