आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से चलाये जा रहे अर्बन आउटकम्स फ्रेमवर्क के तहत सभी शहरों का इंटीग्रेटेड डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया है. अब आम लोगों से फीडबैक लेने के लिए सिटीजन प्रिपरेशन सर्वे की शुरुआत की गयी है. इसके तहत शहरवासी अपने शहर की आधारभूत संरचना, जीवन शैली, शिक्षा, स्वास्थ्य और यातायात से संबंधित 17 सवालों पर अपनी राय रख सकते हैं. इस सर्वे का उद्देश्य यह है कि रांची शहर में रहने वाले लोगों की जीवन शैली और उपलब्ध आधारभूत संरचना की स्थिति का आकलन किया जाये. साथ ही इसकी गुणवत्ता सुधारने के लिए योजनाएं बनायी जाये.
कोड स्कैन कर सर्वे में लें भाग
यह सिटीजन प्रिपरेशन सर्वे पूरी तरीके से ऑनलाइन है. इस सर्वे में भाग लेने के लिए ऊपर दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. इसमें जाकर रेफरल कोड 801794 सहित नाम, पता, उम्र डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर आप इसमें अपनी राय रख सकते हैं. इसके लिए सर्वे में शामिल लोगों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जायेगा. नगर आयुक्त ने सबसे पहले इस सर्वे की शुरुआत की है और उन्होंने नागिरकों से अपील की है वे इस सर्वे में भाग ले और रांची शहर को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान दें.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!