टोंटो प्रखंड अंतर्गत सेरेंगसिया पंचायत के मौजा कुदाहातु में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने संपर्क अभियान चलाया। ग्राम स्तर पर ग्रामीणों की भाषा- संस्कृति तथा आदिवासीयत भावनाओं के साथ आदिवासी अधिकारों तथा संवैधानिक अधिकारों के प्रति ग्रामीणों को संगठित किया गया।
हो समाज की सांस्कृतिक-धार्मिक, पारंपरिक तथा सामाजिक विशेषताओं के बारे में लोगों को बताया गया। आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने ग्रामीणों से अपील किया कि आज आदिवासी समाज पर आक्रमण हो रहा है।
लोकतांत्रिक, संवैधानिक तथा आदिवासी अधिकार पर दूसरे लोग हावी हैं। ग्रामीणों को आगामी पांच मार्च को मोरहाबादी मैदान रांची में निर्धारित आदिवासी बचाओ महारैली में शामिल होने के लिए अपील की गई।
राजनीतिक-षडयंत्र के खिलाफ एकजुटता दिखाने हेतु ग्रामीणों ने सहमति जताई
वहीं लोगों ने आदिवासी समाज के हित में राजनीतिक-षडयंत्र के खिलाफ एकजुटता दिखाने हेतु ग्रामीणों ने सहमति जताई। नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोसिएशन तथा सिंगी एंड सिंगी सोसाइटी ने एंबुलेंस सेवा, ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता, शिक्षा तथा रोजगार सृजन के बिंदुओं पर ग्रामीणों को विशेष जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा प्रखंड अध्यक्ष-राजेश उर्फ बिष्टुम हेस्सा, सदस्य ओयबन हेंब्रम, लादुरा हेस्सा, हरीश चंद्र हेस्सा, घनश्याम बलमुचू, अर्जुन बलमुचू आदि मौजूद थे। हाटगम्हरिया के दियुरी तथा सहायक दियुरियों के साथ आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने मौजा सियालजोड़ा में बैठक की। गांव में मनाए जाने वाले विभिन्न त्योहारों तथा सांस्कृतिक धार्मिक बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में नयी पीढ़ी को त्योहारों के प्रति जगाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा गांव में देशाउली की चहारदीवारी निर्माण, कला एवं संस्कृति भवन निर्माण और लीलन हेंब्रम के घर से देशाउली तक लगभग चार हजार दो सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण के मामले में स्थानीय रैयतों के साथ चर्चा की गई।
स्थानीय रैयतों को इसकी जानकारी, ग्रामसभा की प्रस्तावना, जमीन की उपलब्धता तथा सहमति एवं इस पर कड़ी निगरानी को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। साथ ही पांच मार्च को रांची में होने वाली आदिवासी बचाओ महारैली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रामीणों से अपील की गई।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!