
रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ, काेबरा बटालियन और जिला पुलिस द्वारा अंधेरे में चलाए गए इस ऑपरेशन में नक्सलियाें के एक बड़े कैंप काे धवस्त किया गया है।
इस कैंप में 21 चूल्हाें में नक्सलियाें के लिए खाना बनता था। इसके अलावा 28 टेंट मिले हैं। जिसमें नक्सलियाें के लीडर व अन्य रहते थे। इस कैंप का दायरा इतना बड़ा था कि सुरक्षा के लिए आठ माेर्चे बनाए गए थे। जहां 24 घंटे संतरी तैनात रहते थे। पुलिस के अनुसार काेल्हान के इस कैंप में नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन सहित अन्य नक्सली लीडर रहते थे।
एक साथ 200 से ज्यादा नक्सलियों के रहने की संभावना जताई जा रही है। नक्सलियाें के इस बेस कैंप तक पहुंचने के लिए जवानाें काे काफी मशक्कत करनी पड़ी है। हालांकि किसी तरह की मुठभेड़ या गाेलीबारी नहीं हुई। कैंप में फाेर्स के पहुंचने की सूचना संभवत: पहले ही नक्सलियाें काे हाे चुकी थी।
नक्सली जुगाड़ सिस्टम से कर रहे हैं काम, मेडिकल सीरिंज से बम विस्फोट
मेडिकल सीरिंज से कर रहें हैं बम विस्फाेट काेल्हान इलाके में जमे माओवादी अत्याधुनिक हथियाराें से लैस पारामिलटी फाेर्स से लड़ने के लिए जुगाड़ िसस्टम से काम कर रहे हैं। दरअसल एक तार में मेडिकल सीरिंज काे प्रेशर की तरह यूज करने का सबूत पुलिस के हाथ लगा है।
इस सीरिंज से हाेकर एक तार निकला है। जिसकाे एयर प्रेशर से तार से तार जाेड़ा जाता हाेगा। इसका यूज बम विस्फाेर्ट में किये जाने की संभावना है। इधर हाल के महीनाें में पुलिस काे तीर बम,डायरेक्शनल बम भी मिले हैं। जिसमें ट्रैक्टर के पार्टस, या देशी जुगाड़ से विस्फाेट करने का काम माओवादी कर रहे हैं।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!