
चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध लॉटरी, मुर्गा पाड़ा, हब्बा-डब्बा, जुआ का अवैध धंधा एक बार फिर शुरू हो गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाए जाने के बावजूद धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि अवैध धंधों का संचालक और मास्टरमाइंड पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है।
कुछ दिनों तक यह अवैध धंधा काफी हद तक रुक गया था, मगर एक बार फिर से चाईबासा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध लॉटरी का धंधा फल-फूल रहा है। चाईबासा शहर से सटे डीलियामिर्चा में कुछ माह पूर्व पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से अवैध डुप्लीकेट लॉटरी टिकट छापने में उपयोग होने वाले कंप्यूटर प्रिंटर सहित भारी मात्रा में नकली अवैध टिकट बरामद किया था।
बीते दिनों चक्रधरपुर में एएसपी ने शहर में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार होने की सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट जब्त किया था। इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया था। इस अवैध लॉटरी के धंधे में आम लोग, बेरोजगार, प्रतिदिन कमाने खाने वाले मजदूर इस गिरोह का शिकार हो रहे हैं। लाखों रुपए इस अवैध धंधे में शामिल लोग उगाही कर रहे हैं।
बंगाल, पुरुलिया असम, नागालैंड से लॉटरी टिकट मंगा कर और नकली लॉटरी छाप कर यह धंधा फल-फूल रहा है। बड़ी बाजार, मेरी टोला, बस स्टैंड, जेएमपी चौक, तांबो चौक, नीमडीह, एसपीजी मिशन स्कूल के पास, पाताहातू, सुफलसाई आदि क्षेत्र में इस अवैध धंधे में शामिल संचालक और उसके सरगना के एजेंट द्वारा अवैध लॉटरी का टिकट बेचा जाता है। लाखों रुपए के लोभ में लोग अपनी कमाई को इस अवैध लॉटरी के धंधे में लगाकर अपनी जेब ढीली कर रहे हैं।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!