
पश्चिमी सिंहभूम जिले में जल्द ही डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन (डीआईईसी) सेंटर का निर्माण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 73 लाख 89 हजार 700 रुपये आवंटित किए हैं। सेंटर निर्माण से बच्चों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाएं मिलेगी। चाईबासा सदर अस्पताल के एसएनसीयू और लेबर रूम के पास इंटरवेंशन सेंटर बनेगा। इसके लिए अस्पताल कैंपस के कुपोषण उपचार केंद्र के पीछे खाली पड़े पुराने डीएस क्वॉर्टर की जमीन का चयन किया गया है। सेंटर में अलग से स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भी तैनाती की जाएगी।
सेंटर का निर्माण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किया जाएगा
इस सेंटर का निर्माण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किया जाएगा। रांची के सिविल सर्जन को इस सेंटर का निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 24 फरवरी को रांची के सिविल सजर्न के नाम इस बारे में पत्र जारी किया है। सेंटर का निर्माण राज्य भवन निर्माण निगम कराएगा। सेंटर में बच्चों के लिए आंख, कान, नाक, दांत की ओपीडी चलेगी। शिशु रोग विशेषज्ञ बच्चों का इलाज करेंगे।
वहीं, फिजियोथेरेपिस्ट, साइकोलॉजिस्ट के साथ बच्चों के खान-पान के लिए न्यूट्रिशियन, मेडिकल ऑफिसर की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। डीआईईसी सेंटर में नवजातों में होने वाली गंभीर बीमारियां जैसे पैरों का टेढ़ा होना, मानसिक कमजोरी, शारीरिक कमजोरी, बच्चों का देर से रोना, बोलने में परेशानी, जन्म से कमजोर होना, कान, आंख, दांत, मस्तिष्क, विकलांगता आदि का इलाज हो सकेगा।
रेफर होने पर विभाग देगा इलाज का खर्च
अबतक जिले के किसी भी सरकारी अस्पताल में बच्चों से संबंधित समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण बाल मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। जिन बच्चों का इलाज डीआईईसी सेंटर में संभव नहीं होगा, उन्हें बड़े अस्पतालों में रेफर किया जाएगा, जिसका खर्च सरकार उठाएगी।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!