मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में ‘जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे है। कार्यक्रम में दूर-दूर से आए लोग अपनी समस्याएं सुना रहे हैं। आज सीएम ऊर्जा, जल संसाधन, पंचायती राज, आपदा प्रबंधन और पथ निर्माण सहित लगभग डेढ़ दर्जन विभागों की शिकायतें सुनेंगे। जनता दरबार में लोगों कि समस्या सूनी जाती है जहाँ जनता अपनी हर समस्याएं लोग मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आगे रखते है और फिर सीएम उन समस्याओं का निवारण करती है। एक कारगिल योद्धा भी सीएम से न्याय कि माँग कर रहा है लेकिन उसकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है वो मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक गुहार लगा चुका है। लेकिन अब तक कोई कारवाही नहीं हुई।
सीएम जनता कि समस्या सूनी ही रहे थे कि इस दौरान एक कारगिल योद्धा ने अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगाई है, जिसने ऑपरेशन मेघदूत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस योद्धा का कहना है कि 2002 सत्येंद्र सिंह रिटायर्ड हो गए।
इनका कहना है कि जब नल जल योजना का काम चल रहा था तो जहां भारी घोटाला हुआ और हमने पूरे मामले में मुख्यमंत्री से लेकर सभी अधिकारी को गुहार लगाई, लेकिन माफियाओं ने मुझे झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया। मेरा बेटा अभी भी जेल में है और अब हम मुख्यमंत्री से पूरे घोटाले की जांच की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तक गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका यह भी कहना है कि एक कारगिल का योद्धा परेशान है और वे नालंदा के रहने वाले हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!