बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए राज्य की पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसके लिए प्रशासन लगातार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए बिहार में पहली बार बेहतर पुलिसिंग , केस के एनालिसिस व क्राइम के हॉटस्पॉट चिन्हित करने व केस के मॉनिटरिंग के लिए सॉफ्टवेयर एप्प बनाया गया है. जिसका नाम लोकस रखा गया है. भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान( IIIT) भागलपुर व भागलपुर पुलिस के बीच डेढ़ महीने इसको लेकर पहले एमओयू साइन हुआ था. जिसके बाद आज सॉफ्टवेयर एप्प भागलपुर पुलिस को सौंपा दिया गया है.
लोकस एप्प पर पुलिस द्वारा क्राइम डाटा को अपलोड किया जाएगा
एनआईटी पटना व ट्रिपल आईटी भागलपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर पी. के. जैन ने एसएसपी आनंद कुमार को ये एप्प सौंपा है. ट्रिपल आईटी के वर्चुअल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान लोकस सॉफ्टवेयर एप्प को डिजाइन करने वाले छात्र प्रेम , प्रतीक ने व एएसपी अपराजित लोहान ने एप्प का डेमो दिया. इस सॉफ्टवेयर एप्प के माध्यम से किसी भी थाना के अंतर्गत होने वाले किसी भी तरह के अपराध के बारे में जानकारी मिलेगी. ऐसे में क्राइम होने के तुरंत बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचेंगे. लोकस एप्प पर पुलिस द्वारा क्राइम डाटा को अपलोड किया जाएगा.
इससे डीएसपी, एसएसपी व डीआईजी तक सभी मामलों को ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर पाएंगे, इसके साथ ही क्राइम के हॉटस्पॉट को चिन्हित कर मौके पर सीसीटीवी की निगरानी व पुलिस प्रशासन निगहबानी रखेगी. एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि क्राइम होने के बाद उसके लोकेशन को तुरंत ट्रेस किया जाएगा केस की मॉनिटरिंग की जाएगी. आने वाले दिनों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर और इस एप्प के डिजाइन से भागलपुर में क्राइम का ग्राफ घटेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!