कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत पहले से ही कोशिश में लगा हुआ था और अब तक पूरी वैक्सीनेशन भी नही हो पायी देश में कि omicron ने दस्तक दे दी | इससे चिंता कई गुना बढ़ गयी है | Omicron पर हो रही शुरुआती रिसर्च में पता चला है कि Covishield समेत तमाम वैक्सीन कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ कारगर नहीं हैं|
सिर्फ ये दो वैक्सीन लड़ सकते हैं omicron से
द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन Omicron से संक्रमित होने पर ज्यादा बीमार होने से तो लोगों को बछा ले रही है लेकिन संक्रमित होने से नहीं बचा पा रही है| रिसर्च में केवल Pfizer और Moderna वैक्सीन के बारे में अच्छी खबर मिली है| Pfizer और Moderna वैक्सीन को बूस्टर शॉट से लगाने के बाद Omicron को रोकने में शुरुआती तौर पर सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है|
रिसर्च में हुआ ये खुलासा
शुरुआती जांच में मालूम हुआ है कि AstraZeneca, Johnson & Johnson समेत चीन और रूस में निर्मित वैक्सीन भी Omicron को रोक पाने में कारगर नही है |दुनियाभर में बड़ी संख्या में अभी भी लोगों को वैक्सीन लगना बाकी है | ऐसे में बिना वैक्संसीन लिए कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए omicron बड़ा खतरा है| साथ ही टीकाकरण पूरा ना होने की वजह से और भी नए वैरिएंट पैदा होने का खतरा भी बना हुआ है |
Pfizer और Moderna वैक्सीन को बनाने में mRNA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो सभी प्रकार के संक्रमण और वैरिएंट से सुरक्षा करता है जबकि बाकी वैक्सीन पुरानी तकनीक पर आधारित हैं.
भारत के लिए ये चिंता की बात
ब्रिटेन में हुई रिसर्च में पता चला है कि Oxford-AstraZeneca की वैक्सीन भी omicron से लड़ने में कारगर नही है | स्टडी में ये भी पाया गया कि Covishield वैक्सीन ने टीकाकरण के 6 महीने बाद Omicron को रोकने की क्षमता नहीं दिखाई| लोगों को वैक्सीन लेने के बाद भी omicron हो रहा है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!