शहर के चौक-चौराहों व प्रमुख स्थानों पर नागरिकों की सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और वाहनों के नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है, ताकि अपराधियों व दुर्घटना के समय लोगों की पहचान हो सके। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और साइलेंसर मोडिफाई करने वालों पर कार्रवाई के लिए वाहनों के लिए भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, जो नंबर प्लेट को भी पहचान लेगा।
इस संबंध में कैमरा लगाने वाली एजेंसी ने सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में प्रेजेंटेशन दिया। इसमें बताया गया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को आपस में जोड़ा जाएगा। इसकी निगरानी भी कंट्रोल कमांड सेंटर से होगी। ऐसे में किसी भी चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति होगी, तो कंट्रोल रूम में बैठी टीम को पता चल जाएगा।
ट्रैफिक डायवर्ट में होगी आसानी
ट्रैफिक पुलिस के माध्यम ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जा सकेगा। प्रोजेक्ट की महत्ता के अनुरूप जरूरी कदम उठाते हुए आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए आप्टिकल फाइबर बिछाया जाना है, जिसके लिए बीएसएनएल व एयरटेल कंपनी से आवश्यक सहयोग के लिए उनके प्रतिनिधियों के साथ जल्द बैठक की जाएगी। कार्ययोजना बनाते हुए इस प्रस्ताव को यथाशीघ्र धरातल पर उतारने का प्रयास जिला प्रशासन का होगा।
बैठक में ये लोग थे मौजूद
प्रेजेंटेशन के दौरान एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, एडीएम नंदकिशोर लाल, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, डीआइओ किशोर प्रसाद व टाटा स्टील के अमित सिंह भी मौजूद थे। एजेंसी के प्रतिनिधियों ने सीसीटीवी अधिष्ठापन के विभिन्न तकनीकी पहलुओं से भी अवगत कराया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!