डॉ. अजय कुमार इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर बरसे
बहरागोड़ा में डॉ अजय कुमार के नेतृत्व में यात्रा 26 दिसंबर सोमवार को सुबह 9:30 बजे से वीणापाणि स्टेडियम, राजलाबंद, बहरागोड़ा से प्रारंभ हुई। पदयात्रा फ्लाईओवर बाज़ार पतपुर में गगनचुम्बी नारों एवम एल सी डी ट्रक में संगीत संग होते हुए चौरंगी मोड़, मौदा से धीरे धीरे जनता की समस्या से रूबरू होते हुए बनकट्टा पथरी ,गुहियापाल में समाप्त हुई ।
डॉक्टर अजय कुमार इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। डॉ. अजय कुमार ने नुक्कड़ सभा कर लोगों से सँवाद कर जाना कि गांव की भोली-भाली जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है , यहा तक की खाद आपूर्ति तक नहीं करवा पा रही वर्तमान केंद्र सरकार।स्वास्थ्य विभाग के एनआरएचएम से भी केंद्र सरकार गैर बीजेपी राज्यों को पैसे मुहैया नहीं करवा पा रही एवम पक्षपात की नीतियां अपना रही है, जिससे जनता परेशान है।
गाँव में ढ़िबरी लेकर भी खोजने पर भी नहीं मिल रहा विकास
वर्तमान केन्द्र सरकार के जुमले में विकास को गाँव में ढ़िबरी लेकर भी खोजने पर भी नहीं मिल रहा। यह भारत जोड़ो पद यात्रा मे 26 पंचायतों और 54 गांव मे किया गया जिसमे लगभग 110 किलोमीटर का सफर तय किया गया।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के नव नियुक्त कार्यकरणी जिला अध्यक्ष (नगर) धर्मेंद्र सोनकर एवम ग्रामीण जिला अध्यक्ष अमित राय ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ कर हिस्सा लिया एवम ग्रामीणों के बीच भारत जोड़ो यात्रा की टी शर्ट वितरण की गई ।
इस पदयात्रा में मुख्यत नट्टू झा, प्रिंस सिंह, अजय सिंह, एलबी सिंह राजा सिंह राजपूत राहुल गोस्वामी पूजा सिंह अभिजीत सिंह शैलेश पाण्डे, दिवेश राज रंजीत झा रईस रिजवी ऑफिसर चिंटू अंबुज रमाशंकर पांडे अजितेश उज्जैन कमलेश पांडे शैलेश,इमरान, रितेश,सुनील मनीष चंद्रवंशी दीपक कुमार अमरजीत अतुल गुप्ता शमीम गद्दी, हेमंत करण एवम अन्य साथीगन सम्मलित हुए।
TMH ने थमाया 92 हजार का बिल, परिवार असमर्थ, डॉ अजय कुमार ने पहल कर कराया माफ
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!