रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के चलते बाजार में आ रहे उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश लगातार बढ़ रहा है. पिछले महीने यानी मार्च में निवेश में 44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. खासकर, इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेशकों का पसंदीदा निवेश माध्यम बना हुआ है. बता दें कि यह लगातार 13वां महीना है जब शुद्ध निवेश बढ़ा है.
AMFI ने जारी किए आंकड़े
उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने शुक्रवार को अपने आंकड़े जारी किए. आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध रूप से 19,705 करोड़ रुपये लगाए गए थे. जबकि जनवरी में यह आंकड़ा 14,888 करोड़ था.
SIP का योगदान भी बढ़ा
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. इसके बाद भी म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ा है. वहीं, मार्च में SIP का योगदान भी बढ़कर ₹12,328 करोड़ हो गया, जो फरवरी के ₹11,438 करोड़ से लगभग 8% अधिक है. मार्च 2022 में सभी कैटेगरी में निवेश आया है. इसमें 8,170 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश के साथ मल्टी-कैप फंड श्रेणी में सबसे ज्यादा पैसा आया.
यहां भी बढ़ रहा निवेश
हालांकि, डेट फंडों के लिए स्थिति थोड़ी विपरीत रही. डेट फंड से मार्च में 1.15 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी देखने को मिली. उधर, इक्विटी यानी शेयर में निवेश से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध रूप से निवेश मार्च, 2021 से ही बढ़ रहा है. यह निवेशकों के बीच ऐसी योजनाओं को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट को दर्शाता है. गौरतलब है कि इससे पहले, इन योजनाओं से जुलाई, 2020 से लेकर फरवरी, 2021 तक लगातार पैसे निकाले गए थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!