भारतीय वायु सेना Indian Air Force Day भारतीय वायु सेना 8 अक्टूबर 2023 को अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाएगी। यह उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के लिए बेहद गौरव का क्षण होगा, क्योंकि इस बार वायु सेना दिवस परेड और फ्लाईपास्ट का आयोजन किया जा रहा है। प्रयागराज. इसके लिए संगमनगरी खास स्वरूप में नजर आएगी।
इसी क्रम में मंगलवार को आयोजन एवं तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में सेना के अफसरों के अलावा डीएम संजय कुमार खत्री भी मौजूद रहे। अफसरों के अनुसार परेड मैदान पर एयर शो का आयोजन होगा। इसमें वायु सेना के लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा बमरौली परिसर में परेड होगी। सेना के पीआरओ समीर गंगाखड़ेकर ने बताया कि इस बार प्रयागराज में वायु सेना दिवस के आयोजन की तैयारी है। आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होगा। बैठक में इसकी तैयारी पर चर्चा हुई।
सितंबर में भोपाल में होगा एयर शो
मध्य वायु कमान के अंतर्गत सितंबर में भी एयर शो कराने की तैयारी है। इसका आयोजन भोपाल में होगा। पीआरओ ने बताया कि जल्द ही इसका प्रारूप तैयार किया जाएगा।
- Jharkhand: हटिया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 355 करोड़ से होगा, ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!