झारखंड के कुल आईपीएस में 80 प्रतिशत इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं। राज्य में डायरेक्ट और प्रोन्नति से आईपीएस बने तक़रीबन 220 आईपीएस में 56 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं। उनमें ज्यादातर आईआईटी से बीटेक करने वाले हैं। इंजीनियर ही नहीं छह ऐसे भी आईपीएस हैं जिन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने यानी डॉक्टर बनने के बाद यूपीएससी की सिविल सर्विस सेवा क्लियर किया। पीएचडी, सीए-सीएस और एलएलबी पास की पढ़ाई करने वाले भी कई आईपीएस राज्य में पदस्थापित हैं। हालांकि कई आईपीएस ऐसे भी हैं जिनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि का जिक्र नहीं है।
50 ने पीजी किया तो 17 स्नातक पास भी हैं
राज्य में पदस्थापित कुल आईपीएस में 50 ऐसे हैं जिन्होंने पीजी तक की पढ़ाई की है। उन्होंने एमए और एमएससी तक पढ़ाई की है। 17 आईपीएस ऐसे भी हैं जिन्होंने सिर्फ स्नातक तक की पढ़ाई की और यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। एमबीए करने वाल आईपीएस भी हैं। रांची के वर्तमान डीसी राहुल कुमार सिन्हा भी B.TECH इन इलेक्ट्रिकल है , जबकि, डीसी भोर सिंह यादव B.TECH के साथ-साथ MBA की भी पढ़ाई कर चुके हैं I तो कोई गणित में एमएससी और एमफिल हैं तो कोई एमटेक किया है।
नितिन मदन व राजीव अरूण एक्का MBBS IN MEDICINE
वर्तमान में मुख्यमंत्री व गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का ने डॉक्टर हैं. राजीव अरूण एक्का MBBS IN MEDICINE हैं. वहीं, वित्त आयोग के अध्यक्ष नितिन मदन कुलकर्णी भी MEDICINE में MBBS की डिग्री हासिल कर चुके हैं. डॉक्टर होते हुए इन दोनों पदाधिकारियों ने UPSC क्लियर किया.
अफसरों के नाम एडूकेशन
एनएन सिन्हा B.TECH in Electrical और Msc
सुखदेव सिंह BE in Mechanical
अरुण कुमार सिंह MBA in HRD & PG
केके खंडेलवाल B.TECH in Electrical
अलका तिवारी MA in Psychology
एल खियांग्त BE in History & MBA
एसकेजी रहाटे BE in Instrumentation
निधि खरे MSc in Biochemistry
वंदना डाडेल BTech
डॉ राजीव अरूण एक्का MBBS in Medicine
डॉ नितिन मदन कुलकर्णी MBBS in Medicine
अराधना पटनायक B.TECH in Electrical
केके सोन BSc in Physics
विनय कुमार चौबे BTech
राय महिमापत रे MPhil
छविरंजनMSc in Physics
दीपक कुमार दूबे B.TECH in Electrical और MBA
नैंसी सहाय BE
शशिरंजन BE in Electrical
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!