दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने चक्रधरपुर रेल मंडल में आसनबोनी-सलगाझुड़ी खंड के बीच नार्मल हाइट सबवे (एनएचएस) पर रिलीविंग गार्डर की लांचिंग के लिए रविवार को ट्रैफिक-सह-पॉवर ब्लॉक लिया है। इस कारण टाटानगर से होकर चलने वाली 8 ट्रेनें को रद्द कर दिया है। इसमें टाटा-खड़गपुर पैसेंजर, टाटा-बड़काकाना पैसेंजर और टाटा- चक्रधरपुर पैसेंजर शामिल है। इसके साथ ही रविवार को 08174/08173 टाटा-आसनसोल-टाटा पैसेंजर पुरुलिया में शाॅर्ट टर्मिनेट होगी।
ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
- 08055/08056 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर
- 08071/08072 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर
- 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर
- 08014/08013 चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर
आद्रा डिवीजन में प्रीएनई-एनई वर्क से 25-28 जुलाई तक बदले मार्ग से चलेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
आद्रा डिवीजन में प्रीएनई वर्क और एनई वर्क के कारण 25 जुलाई से 28 जुलाई तक टाटानगर से होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे ने इस सबंध में सर्कुलर जारी कर िदया है। 12801-12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 25-28 जुलाई तक बदले मार्ग से चलेगी। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चन्द्रपुरा, बरकाकाना -मुरी के डायवर्ट रूट से चलेगी। 18628/18627 रांची हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 25 जुलाई को कोटशिला-पुरुलिया -चाडिंल- टाटानगर- खड़गपुर होकर चलेगी। इसके अलावा 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 25-28 जुलाई तक बोकारो स्टील सिटी से शाॅर्ट टर्मिनेट हो जाएगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!