Ranchi News: 2016 में रांची में हुए सामूहिक आत्महत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी बहू को कोलकता से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ससुर डॉ सुकांतो और पति समेत 6 लोगों ने बहू की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. एक ही परिवार के 6 लोगों के एक साथ सामूहिक आत्महत्या मामले ने रांची को हिला कर रख दिया था. ये घटना 9 अक्टूबर 2016 की है. इस दिन रांची के सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित रिवर्सा अपार्टमेंट के दसवें फ्लोर पर फ्लैट में रहने वाले आर्मी के रिटायर डॉक्टर सुकांत सरकार ने अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से सुसाइड कर ली थी.
आर्मी के पूर्व डॉक्टर सुकांतो सरकार ने अपनी बहू मधुमिता सरकार द्वारा यौन शोषण, दहेज सहित विभिन्न झूठे केस में फंसाने को लेकर की गई प्रताड़ना से तंग आकर अपनी पत्नी अंजलि सरकार, बेटा सुमित, सुमित की बेटी समित ,भतीजा पार्थिव की पत्नी मौमिता और मौमिता की बेटी समिता को इंजेक्शन देकर मार डाला और फिर धारदार हथियार से खुद के शरीर पर वार कर आत्महत्या कर ली थी.
हालांकि घटना के वक्त सुकांतो सरकार घायल थे जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिवार के द्वारा की गई सामूहिक रूप से आत्महत्या के बाद मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस को उनके घर से कई दस्तावेज और जानकारियां हाथ लगी थी, लगभग 7 सालों तक चली इनवेस्टिगेशन के बाद आखिरकार रांची पुलिस ने 6 लोगों को आत्महत्या के उकसाने के आरोप में डॉ सुकांतो सरकार की बहू मधुमिता सरकार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल डॉ सुकांतो के छोटे बेटे सुमित की पत्नी मधुमिता की शादी के बाद से ही ससुर की प्रोपर्टी पर नजर थी. उसकी चाहत थी कि घर की सार संपत्ति की मालिक वो बन जाए. जिसके लिए उसने अपने ससुर सुकांतो, पति सुमित समेत परिवार के अन्य पुरुष सदस्यों पर यौन शोषण, दहेज को लेकर मारपीट सहित कई और गंभीर आरोप लगाकर थाने में झूठे केस दायर करवा दिए थे.
इतना ही नहीं शहर में महिलाओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए काम करने वाली एनजीओं के जरिए उसने अपने ससुराल वालों को नोटिस भिजवाया था. इस घटना से डॉ सुकांतो बहुत अजियत महसूस कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने सामूहिक रूप से आत्महत्या का फैसला लेते हुए अपनी पत्नी बेटा समेत पांच लोगों को इंजेक्शन देकर पहले मौत के घाट उतारा फिर खुद चाकू मारकर आत्महत्या कर ली थी.
6 लोगो द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या मामले की जांच में जुटी रांची पुलिस को मृतक सुकांतो सरकार के फ्लैट से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमें उनकी आत्महत्या के लिए बहू मधुमिता और नोएडा की एक एनजीओ को ही जिम्मेदार बताया गया था. बता दें की शादी के कुछ वर्षों के बाद से ही सुकांतो की बहू मधुमिता अपने पति सुमित से अलग होकर अपने मायके कोलकाता में रहने लगी थी. पति से अलग होने के बाद लगातार वह अपने पति, ससुर समेत ससुराल वालों पर यौन शोषण ,दहेज को लेकर मारपीट प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाते हुए एक एनजीओ के माध्यम से नोटिस भिजवा कर प्रताड़ित कर रही थी.
आखिरकार 7 सालों के लंबे इंतजार के बाद रांची पुलिस ने आर्मी के रिटायर्ड डॉक्टर दंपति समेत परिवार के 6 लोगों द्वारा की गई सामूहिक आत्महत्या मामले का खुलासा करते हुए मधुमिता को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज रांची पहुंचेगी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!