रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के दौरान रूसी सेना ने यूक्रेन में बने दुनिया के सबसे बड़े विमान एन्टोनोव एएन-225 मरीया (Antonov An-225 Mriya) को नष्ट कर दिया है l यूक्रेन सरकार ने दावा किया है कि विमान को रूसी सेना ने दोस्तोमेल हवाई अड्डा पर कब्जा करने के बाद तबाह कर दिया है l इसी हवाई हड्डे पर इस विशाल विमान (Largest Plane of World) का रखरखाव किया जाता था l यूक्रेन का कहना है कि रूस ने भले ही दुनिया का सबसे बड़ा विमान नष्ट कर दिया हो, लेकिन वे इस विमान को फिर से बनाएंगे l
एएन 225 मरीया (AN-225 MRIYA) एक सुपर हैवी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट था l शुरू में इसे 1980 के दशक में बुरान शटल ऑर्बिटर और इनर्जिया कैरियर रॉकेट के हिस्सों के परिवहन के लिए विकसित किया गया था l इसका उद्देश्य इसे अंतरिक्ष में उड़ते हुए लॉन्चिंग साइट के रूप में इस्तेमाल करने का था l यह सोवियत संघ (USSR) के रीयूजेबल एरोस्पेस ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MAKS) का हिस्सा था जिसमें एक विमान पहला चरण बनता था और ईंधन टैंक वाले एक छोटे आकार का स्पेस शटल दूसरा चरण बनता था l
मरीया (Antonov An-225 Mriya) मूलतः कार्गो विमान है l एन्तोनोव कंपनी की मुताबिक मारिया दुनिया के किसी भी कोने में बहुत भारी सामान पहुंचा सकता है l इसकी गति 800 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है और यह हवा में 9 किलोमीटर ऊंचाई तक उड़ सकता है l साल 1988 में इस विमान ने अपनी पहली उड़ान भरी थी l और 1989 में 3 घंटे 24 मिनट की उड़ान में उसने 110 रिकॉर्ड बनाए थेl
आकार में काफी बड़ा
आकार में काफी बड़ा विमान एन्टोनोव एए-225 मरीया (Antonov An-225 Mriya) के नाम कई रिकॉर्ड हैं l यह दुनिया (World) का सबसे बारी विमान है , उसके पंखों का फैलाव भी अभी तक के उपयोग में लाए गए विमानों में सबसे अधिक है. इसमें 640 टन का भार वहन करने की क्षमता है l जून 2010 इस विमान ने वायु परिवहन के इतिहासल में सबसे लंबा कार्गो ले जाने का रिकॉर्ड बनाया था जिसमें 42.1 मीटर के दो पवन टर्बाइन को चीन (China) से डेनमार्क के लिए विशेष परीक्षण के लिए पहुंचाया था l
मरीया (Antonov An-225 Mriya) का रखरखाव करने वाली कंपनी यूक्रोबोरोन्प्रॉम का कहना है कि फिलहाल इस ध्वस्त विमान की क्या स्थिति है इस बारे में पता नहीं चल सका है, इसलिए इस विमान को क्या सुधार जा सकता है और इसमें कितना वक्त और पैसा लगेगा यह अभी तय नहीं किया जा सकता है l यूक्रेन (Ukraine) का कहना है कि इस बात के हर प्रयास किए जाएंगे कि आक्रमणकर्ता अपने इस काम की भरपाई करें l
लंबाई 84 मीटर है और यह ढाई लाख किलो के वजन
मरीया (Antonov An-225 Mriya) की लंबाई 84 मीटर है और यह ढाई लाख किलो के वजन का कार्गो 850 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ले जा सकता है l यूक्रेनियन भाषा में मरीया का मतलब सपना होता है l सोवियत संघ के विघटन के बाद इस विमान का उपयोग कुछ सालों के लिए बंद हो गया था. लेकिन 2001 में इसका कार्गो प्लेन की तरह उपयोग होने लगा था l 1980 के दशक में ही दूसरा मरीया विमान तैयार किया जा रहा था l साल 2000 में एक और ऐसे विमान की जरूरत महसूस की जाने लगी, और इस पर 2006 में काम शुरू हुआ l लेकिन 2009 तक इसका केवल 60-70 प्रतिशत काम ही हो सकता है और इस पर काम बंद हो गया l
साल 2020 में कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के चलते एएन-225 विमान (Antonov An-225 Mriya) ने चीन और दुनिया के कई अन्य देशों में मरीया विमान से राहत सामग्री पहुंचाई गई जिसमें चिकित्सा आपूर्ति भी शामिल थी l वहीं हमेशा से ही विमानन में रुचि रखने वालों के लिए यह विमान कौतूहल का विषय रहा और भारी उत्साह से लोग इसकी उड़ान भरते और इस उतरते हुए देखने के लिए ही दूर दूर से आते थे l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!