
TRAI जल्द ही मोबाइल फोन कॉलर आइडेंटिटी सिस्टम लॉन्च करेगा
टेलीकॉम के क्षेत्र में नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं और इनसे लोगों को लाभ भी मिल रहे हैं। अगर हम भारत की बात करें तो यहां भी तेजी से यह सेक्टर आगे बढ़ रहा है। टेलीकॉम रेगूलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया यानि TRAI जल्द ही एक ऐसा मोबाइल फोन कॉलर आइडेंटिटी सिस्टम लॉन्च करेगा, जिससे कॉल करने वाले के नंबर के साथ ही उसका नाम भी मोबाइल पर डिस्प्ले होगा। यह सिस्टम KYC के जरिए वेरिफाइड होगा।
अगले तीन सप्ताह में नया सिस्टम आरम्भ करने की योजना बना रहा है TRAI
जानकारी के मुताबिक TRAI अगले तीन सप्ताह में नया सिस्टम आरम्भ करने की योजना बना रहा है। इससे यूजर्स को TrueCaller ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सेवा प्रारम्भ होने के बाद मोबाइल पर रिंग बजते ही यह मालुम चल जाएगा कि कॉल करने वाला शख्स कौन है। KYC वेरिफाइड सर्विस होने के कारण स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नाम दिखाई देगा, जिसके नाम पर सिम आवंटित की गई है।
MBA CHAI WALA in Jamshedpur | Mashal News
वह सिस्टम नहीं कर सकता TrueCaller का मुकाबला- एलन मामेडी
हालांकि इस सम्बन्ध में कुछ महीने पहले TrueCaller के सीईओ और फाउंडर एलन मामेडी ने एक बयान में कहा था कि TRAI जो कॉलर नेम डिस्पले सिस्टम बनाना चाहता है, वह TrueCaller का मुकाबला नहीं कर पाएगा। खैर यह तो आने वाले वक़्त में पता चल ही जाएगा कि क्या वाकई ऐसा होगा, कि TrueCaller के बगैर भी कॉल करने वाले का नाम मोबाइल यूजर्स जान पाएंगे ?
‘वेबदुनिया’ से साभार

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!