
झारखंड में डीपीएस बोकारो की एक छात्रा अंजलि शर्मा ने अनूठा सुरक्षा उपकरण तैयार किया है. उसने एक खास घड़ी बनाई है, जिसका नाम गर्ल्स सेफ्टी ऑटोमेटिक कॉलिंग वॉच का दिया है. इस घड़ी की मदद से मुश्किल में फंसीं महिलाएं और लड़कियां बस एक बटन दबाकर अपनी हिफाजत कर सकेंगी. घड़ी का बटन दबाते ही परिजन और पुलिस के पास कॉल चला जाएगा. साथ ही एसएमएस भी चला जाएगा. अंजलि ने इस घड़ी को बनाने का संकल्प उस समय लिया था, जब वह छोटी बच्ची थी. अंजलि की मां बस में सफर कर रही थी. उसी दौरान उनके साथ एक घटना हुई. उसी को ध्यान में रखते हुए अंजलि ने यह घड़ी बनाई है.
घड़ी में लगे जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) की मदद से परिजन या पुलिस सीधे लड़कियों के पास मिनटों में पहुंच सकेंगे. इस घड़ी के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए अंजलि का चयन हुआ है. प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्राथमिक स्तर पर उसे 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.
ऐसे काम करती है ये घड़ी
एमसीयू (माइक्रोकंट्रोलर यूनिट) आधारित इस वॉच में सेंसर, दो पुश बटन, एलसीडी स्क्रीन, एलईडी ग्लो, वाई-फाई युक्त जीएसएम (ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन) मॉड्यूल, सिम-कार्ड आदि की जरूरत होती है. एक एम्बेडेड सिस्टम में एमसीयू मुख्य घटक है जो सर्किट बनाता है. इसमें एक प्रोसेसर इकाई, मेमोरी मॉड्यूल और कम्युनिकेशन इंटरफेस लगा होता है. एमसीयू में लगी चिप में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की मदद से वो नंबर फीड किए जाते हैं, जिस पर फोन किया जाना है.
आपातकाल में घड़ी में लगे बटन को दबाते ही सेंसर काम करने लगता है, जो माइक्रोकंट्रोलर को सूचित करता है. उसमें लगे सिम के जरिए सीधे कंफीगर किए मोबाइल नंबर पर फोन चला जाता है. एक स्विच से घर, तो दूसरे से पुलिस को फोन जा सकता है. एलईडी ग्लो वाले सेंसर से कॉल कनेक्ट होने का पता चलता है. इंटरनेट की मदद से जीपीएस के जरिए फोन रिसीव करने वाले के फोन में उसका लोकेशन भी पहुंच जाता है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!