
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केयू की कुलपति होंगी
एल.बी. एस. एम. कॉलेज में दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 11 एवं 12 अप्रैल 2025 को होने जा रहा है।
विगत कुछ वर्षों से एल.बी.एस.एम. कॉलेज कई राष्ट्रीय संगोष्ठियों आदि कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। इस बार भी कॉलेज में आगामी 11 एवं 12 अप्रैल को Artificial Intelligence के अनुप्रयोग पर अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी आयोजन संयोजक कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ० विजय प्रकाश ने दी।
Key notes Speaker के रूप में..
उन्होंने बताया कि टोकन रिसर्च डवलपमेन्ट, बंगलुरू के सहयोग से होने वाली इस संगोष्ठी में कुल 205 शिक्षकों तथा शोधार्थियों ने निबंधन कराया है। संगोष्ठी में नेपाल, सिंगापुर, यू.एस.ए. एवं भारत के विविध राज्यों से शिक्षाविद् शामिल हो रहे हैं। पंजीकृत शोधार्थियों और प्राध्यापकों में से 135 ने अपना शोध सारांश भी उपलब्ध करा दिया है, जिसे प्रकाशित किया जाएगा। Key notes Speaker के रूप में AI Expert IITian प्रो० राहुल आनंद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
पहले दिन उद्घाटन के अतिरिक्त 4 तकनीकी सत्रों में शोध आलेख प्रस्तुत किए जायेंगे
11 अप्रैल को उद्घाटन के अतिरिक्त 4 तकनीकी सत्रों में शोध आलेख प्रस्तुत किए जायेंगे और 12 अप्रैल 2025 को 3 सत्रों में आलेखों की प्रस्तुति होगी। कोल्हान विश्वविद्यालय के विधि संकायों के Dean वित्त पदाधिकारी, Vocational Co-Ordinator, OSD, Exam उपसचिव आदि विविध तकनीकी सत्रो की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो० (डॉ०) अंजिला गुप्ता कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा और कुलसचिव डॉ० परशुराम सियाल कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा विशिष्ट अतिथि के रूप कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजित बैठक में आयोजन संयोजक डॉ० विजय प्रकाश और सचिव दीपंजय श्रीवास्तव की सलाह पर संगोष्ठी की सुव्यवस्थित आयोजन के लिए 16 उपसमित्तिययों का गठन किया गया है जिसमें स्वागत समिति, पंजीयन समिति ध्वनि एवं लाइट समिति, सजावट समिति, आवास व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था, मंच व्यवस्था मोमेन्टो प्रमाणपत्र न्यूज, अनुशासन व्यवस्था प्रकाशन, जल एवं सफाई व्यवस्था आदि शामिल है इसके लिए सभी समितियाँ अपने अपने कॉडीनेटर के सहयोग से अपने टीम के माध्यम से काम कर रही है।
समापन समारोह में झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय, राँची के कुलपति डॉ० टी.एम. साहू, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
प्रभावी आयोजन के लिए डॉ० विजय प्रकाश को आयोजन संयोजक, कार्यक्रम में आयोजन सचिव डॉ० मौसमी पॉल एवं डॉ० दीपंजय श्रीवास्तव समन्वयक डॉ० विनय कुमार गुप्ता को विशिष्ट जिम्मेवारियों दी गई है। बैठक की अध्यक्षता डॉ० अशोक कुमार झा ने की।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!