
संगोष्ठी का उद्घाटन कुलपति प्रो० (डॉ०) अंजिला गुप्ता करेंगी
एल.बी.एस.एम. कॉलेज के तत्वावधान में एक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 11 एवं 12 अप्रैल, 2025 को कॉलेज के ऑडिोरियम में “Impact & Challenges of Al on Global Scenerio” “वैश्विक स्तर पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव एवं चुनौतियाँ जो वर्त्तमान समय का ज्वलंत विषय है। इस महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी का उद्घाटन कुलपति प्रो० (डॉ०) अंजिला गुप्ता, मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शन देने वाली हैं। इसके साथ-साथ कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल, कोल्हान विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी सभी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष इस सेमिनार में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य सह इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार के संयोजक डॉ. अशोक कुमार झा ने दी.
11 अप्रैल को तकनीकी सत्रों में..
उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में सम्मानित अतिथि (Distinguished Guest) के रूप में रूसा को-ऑर्डिनेटर एवं संयुक्त निदेशक, एच.आर.डी., झारखण्ड सरकार की डॉ. विभा पाण्डेय, तथा की-नोट स्पीकर के रूप में ए.आई. विशेषज्ञ एवं टोकन रिसर्च डवलपमेंट के सेमिनार निदेशक डॉ. केतन मिश्रा एवं नेपाल के ए.आई. विशेषज्ञ डॉ० राधे श्याम प्रधान के अलावे विभिन्न तकनीकी सत्र की अध्यक्षता कोल्हान विश्व विद्यालय के पदाधिकारी करेंगे एवं विषय विशेषज्ञ (संसाधन सेवी) के रूप में चेयरमेन, फर्स्ट एड काउंसिलिंग ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के डॉ. शवाब आलम, संसाधन सेबी डॉ. अपूर्वा साहा, ..
सिधु कान्हू बिरसा विश्वविद्यालय, पं. बंगाल, डॉ. अजय कृष्णा सिंह, नेक कॉर्डिनेटर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, विश्व विद्यालय राँची, सी.वी.सी. कोल्हान विश्वविद्यालय के डॉ. संजीव आनंद सिधु कानू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका से डॉ. विनोद शर्मा, प्रथम दिन 11 अप्रैल को तकनीकी सत्रों में अपने सार्गभित विचार पी.पी. टी. के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।
संगोष्ठी में भारत एवं अन्य देशों से कुल 205 प्रतिनिधियों ने अपना पंजीयन करवाया है
प्रेस वार्ता में डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि दो दिवसीय महत्वपूर्ण संगोष्ठी में भारत एवं अन्य देशों से कुल 205 प्रतिनिधियों ने अपना पंजीयन करवाया है, जिनमें से 185 प्रतिनिधियों के शोध-पत्र जो स्मारिका में दिये गये हैं, उसका विमोचन कुलपति प्रो० (डॉ०) अंजिला गुप्ता द्वारा किया जायेगा।
दूसरे दिन के होने वाले तकनीकी सत्रों के संसाधन सेबी ए आई स्पेस्लिस्ट डॉ० दिव्यान्शू, जर्मनी, अभियंता धीरज न्यूयॉर्क, यू. एस.ए., डॉ० मनीष झा CSIR-NML & Professor A CSIR, JSR, तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट ओपन विश्वविद्यालय, राँची के कुलपति डॉ. टी.एन. साहू जी का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा साथ ही मुख्य रूप से मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ० नन्दजी कुमार की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन मिलेगा।
इस अवसर पर दीपक कुमार झा (CEO, GIIS) सम्पूर्ण सेमिनार के बारे में Conclude करेंगे।
इस सेमिनार की सफलता के लिए 16 उपसमितियाँ बनाई गई है इनमें स्वागत, पंजीयन, ध्वनिप्रकाश, सजावट, आवास, भोजन, सफाई व्यवस्था आदि बनाये गये है। इस सेमिनार में आयोजन संयाजक डॉ. विजय प्रकाश आई. क्यू.एस.सी. के कॉर्डिनेटर एवं सेमिनार के आयोजन सचिव डॉ. मौसमी पॉल, सचिव डॉ. दीपंजय श्रीवास्तव के अलावे कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण सम्पूर्ण तैयारी हेतु लगे हुए हैं।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!