जनवरी 2023 में बीएसएनएल लॉन्च करेगा 4जी की सेवा, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी होगी. उक्त जानकारी बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक केके सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर 550 दिनों में सरकारी खर्च पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भारत नेट की सेवा प्रदान की जाएगी. इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है. झारखंड के 1620 ऐसे गांवो में जहां किसी भी कंपनी की नेटवर्क नही है वहां बीएसएनएल अपनी सेवाएं प्रदान करेगा. इसके लिए कुछ नए टावर लगाए जा रहे हैं व कुछ पुराने टावर को अपग्रेड किए जा रहे है.
बीएसएनएल के ग्राहकों में होगा विस्तार : केके सिंह
मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बीएसएनएल लगातार अपनी सुविधा में सुधार कर रहा है. बीएसएनएल आज भी सबसे सस्ता प्लान दे रहा है. अन्य कंपनी को अपेक्षा उनके ग्राहक कम है. लेकिन उम्मीद है की 4जी सेवा के लॉन्चिंग के बाद बीएसएनएल के ग्राहकों में विस्तार होगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रिंसिपल जेनरल मैनेजर संजय कुमार, प्रभारी जेनरल मैनेजर दशरथ महतो उपस्थित थे.
- करीम सिटी कालेज: पीजी मैथमेटिक्स के अंतिम वर्ष के छात्रों को मिला फेयरवेल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!