
छात्र अब गूगल पर उपलब्ध कई तरह के ई-कंटेंट का एक्सेस ले सकते हैं। उन्हें अपने जरूरत की ई-बुक्स, मैगजीन, जर्नल्स, डिजिटल लाइब्रेरी, ई-लेक्चर्स और आडियो-विजुअल स्टडी नोट्स भी फ्री में उपलब्ध होंगी। इससे छात्रों को शोध कार्य में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की तंगहाली को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है। अब जो भी क्लासेज वर्चुअली चलेंगी सभी एक तय सिस्टम के साथ ही होंगी। पढ़ाई के साथ ही महाविद्यालय के लिपिक और एकेडमिक वर्क्स भी डिजिटल मीडियम से पूरे किए जाएंगे।
कोरोना महामारी की तंगहाली को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है।
छात्र अब गूगल पर उपलब्ध कई तरह के ई-कंटेंट का एक्सेस ले सकते हैं। उन्हें अपने जरूरत की ई-बुक्स, मैगजीन, जर्नल्स, डिजिटल लाइब्रेरी, ई-लेक्चर्स और आडियो-विजुअल स्टडी नोट्स भी फ्री में उपलब्ध होंगी। इससे छात्रों को शोध कार्य में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की तंगहाली को देखते हुए इस तरह का फैसला लिया गया है। अब जो भी क्लासेज वर्चुअली चलेंगी सभी एक तय सिस्टम के साथ ही होंगी। पढ़ाई के साथ ही महाविद्यालय के लिपिक और एकेडमिक वर्क्स भी डिजिटल मीडियम से पूरे किए जाएंगे।
हरिश्चंद्र आज गूगल के साथ ई-एजुकेशन पर काम करने वाला पूर्वांचल का पहला महाविद्यालय बन गया है।
वाराणसी का हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज (HCPG) गूगल के साथ मिलकर ई-कंटेंट जनरेट करेगा। वहीं अब अधिकतर एकेडमिक व्यवस्था हाफी हाईटेक होगी। फाइल के झंझाट से मुक्ति मिलने वाली है। इसके लिए आज कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. अनिल प्रताप सिंह और गूगल के अधिकारियों के बीच समझौता हुआ है। इसी के साथ हरिश्चंद्र आज गूगल के साथ ई-एजुकेशन पर काम करने वाला पूर्वांचल का पहला महाविद्यालय बन गया है। प्रिसिंपल डॉ. सिंह ने बताया कि इस करार से कॉलेज के 8 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को गूगल के कई फीचर्स मिलने वाले हैं।
हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज ने अपने सातों संकायों के वर्चुअल कंटेंट आलरेडी अपलोड कर रखे हैं। फैकल्टी आॅफ आर्ट, साइंस, कॉमर्स, एजुकेशन, लॉ, BCA और BBA कोर्सेज की करीब 500 ई-लेक्चर्स कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं। कॉमर्स फैकल्टी की डॉ. अनुराधा राय ने सबसे ज्यादा 35 ई-लेक्चर्स अपलोड किया है। वहीं फैकल्टी ऑफ आर्ट में सबसे अधिक 29 वीडियो फाइल भूगोल के डॉ. शिवानंद पांडेय और 23 फाइल डॉ. मनोज पांडेय ने अपलोड किए हैं। काफी टीचर तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अभी तक एक भी ई-लेक्चर अपलोड नहीं किया है।
Also Read:आसमान में अचानक धमाके में 200 पक्षियों की मौत , दिखा डरावना मंजर

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!