रविवार को 12 घंटे में आठ स्थानों पर जंगल में आग लगी |
गढ़वाल में सात और कुमाऊं में एक जगह जंगल में आग लगी. इस दौरान करीब पौने पांच हेक्टेयर वन संपदा को नुकसान पहुंचा है. जबकि दस हजार रुपये से अधिक की आर्थिक क्षति का आकलन किया गया है. मुख्य वन संरक्षक, वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा ने बताया कि रविवार को गढ़वाल में आरक्षित वन क्षेत्र में आग की सात और कुमाऊं में एक घटना सामने आई. कुल आठ घटनाओं में 4.75 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है |
उन्होंने बताया कि इस फायर सीजन में वनाग्नि की अब तक 167 घटनाएं हो चुकी हैं. जबकि 214 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. जंगल में आग की इन घटनाओं के बाद अब तक करीब छह लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है. उन्होंने बताया कि जंगलों को आग से बचाए रखने में ग्रामीणों और राहगीरों की भूमिका अहम है. इस दौरान यदि किसी को भी जंगल में कहीं आग लगी दिखाई देती है, तो संबंधित रेंज कार्यालय, डीएफओ कार्यालय या आपदा कंट्रोल रूम को तत्काल इसकी सूचना दें. ताकि वक्त रहते जंगल की आग पर काबू पाया जा सके |
आग बुझाने की कोशिश जारी
जानकारी के मुताबिक, परेशानी इस बात की है कि वन विभाग के पास अभी भी आग बुझाने के लिए पुख्ता संसाधन नहीं हैं. जिस वजह से वन कर्मी पेड़ की टहनियों के सहारे आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. वन विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले में अबतक करीब 20 हेक्टेयर जंगल जल चुका है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!