उत्तर प्रदेश में अब ज़िलों और शहरों के बाद एक्सप्रेस वे के नाम बदले जाएंगे। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा चल रही है कि अब यमुना एक्सप्रेस वे का नया नामकरण होगा। सूत्रों के अनुसार इसका ऐलान जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम मोदी कर सकते हैं।
जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ आज जेवर एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास एयरपोर्ट का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत राज्य सरकार के मंत्री और अन्य दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।
कुछ राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, एक्सप्रेस वे का नाम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर रखकर भाजपा राज्य के ब्राह्मण वोट को रिझाने की कोशिश कर रही है। इससे पहले आपको बता दें कि मोदी सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!