
मुरादाबाद. यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly election 2022) से पहले मतदान का प्रतिशत (UP election voting percentage) बढ़ाने की जागरुकता (UP chunav awareness) के लिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के छात्रों ने एक अनूठा प्रयोग किया है. उन्होंने 300 फीट लंबी पेटिंग बनाई है. यह पेटिंग बनाने के लिए फ्लैक्स का प्रयोग किया गया है.
छात्रों के इस जागरुकता प्रयास के बारे में बताते हुए जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले चुनाव (UP assembly election 2017) में वोटिंग का प्रतिशत 66 ही था. इस तरह के प्रयासों से ये प्रतिशत इस बार 75 प्रतिशत तक लाने में हम कामयाब होंगे. छात्रों का पेटिंग बनाने का ये प्रयास सराहनीय है.
‘मतदान हमारा अधिकार है’
इस पेटिंग पर छात्रों ने ‘मतदान हमारा अधिकार है’, ‘मतदान जरूरी है’ जैसे स्लोगन लिखे हैं और इनके माध्यम से मदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की पहल की है. इस दौरान मतदान जागरूकता के लिए छात्रों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई. 300 फीट की इस पैंटिंग को लेकर यहां के निवासियों में काफी उत्साह भी रहा.
Article by- Shanu Sarkar

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!