
धर्म नगरी चित्रकूट में मुस्लिम युवक द्वारा एक दलित युवक का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर कस्बे के बालाजी मंदिर के पास का है, जहां का रहने वाला 22 वर्षीय रंजीत नाम का दलित युवक अपने मुस्लिम दोस्त सलमान के साथ चेन्नई कमाने के लिए गया हुआ था. कुछ दिनों बाद वह फोन पर अपने परिजनों से मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कह रहा था. जिसपर परिजनों ने किसी तरह उसे दबाव बनाकर घर बुला लिया, लेकिन रंजीत लगातार मुस्लिम बनने की बात कह रहा था. इतना ही नहीं उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की.
जिसके बाद परिजनों ने आरोपी सलमान के खिलाफ कर्वी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर लिस ने मामले की जांच की तो युवक रंजीत के पास से उसके दो आधार कार्ड मिले, जिसमे एक पर उसका नाम रंजीत और दूसरा राकिब रजा के नाम पर था. साथ ही पिता के स्थान पर सलमान के पिता का नाम लिखा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पीड़ित रंजीत का कहना है कि उसके दोस्त को फंसाया गया है. उसने र्म परिवर्तन करने के लिए दबाव नहीं बनाया था, बल्कि उसे खुद मजार मस्जिद के सपने आते थे और उसकी तबियत भी खराब हो जाती थी. मजार जाने के बाद वह ठीक भी हुआ, इसलिए वह अपनी स्वेच्छा से मुस्लिम धर्म अपनाना चाहता है. रंजीत के दादी का कहना है कि वह अपने मुस्लिम दोस्त के साथ बाहर कमाने गया था और उसकी संगत की वजह से उनके बेटे को अपने धर्म के प्रति प्रेरित कर दिया, जिससे वह अजीब-अजीब हरकत करता है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!