
लखनऊ की सान्वी अग्रवाल जो कि सेठ एम आर जयपुरिया कालेज, गोमतीनगर, लखनऊ की छात्रा है, ने दिनांक 08 जून 2023 से 10 जून 2023 के मध्य कानपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश महिला शतरंज प्रतियोगिता का खिताब जीत कर लखनऊ जिले का नाम रोशन किया। सान्वी ने प्रतियोगिता में अविजित रहते हुए 6 चक्रों में 5.5 अंक अर्जित कर यह खिताब जीता।
सान्वी अहमदाबाद (गुजरात) में 30 जून 2023 से प्रारम्भ होने वाली 49वी अखिल भारतीय महिला शतरंज चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्टस एसोसियेशन के महासचिव ए0के0 रायजादा ने सान्वी के इस शानदार प्रदर्शन के लिए सान्वी के साथ उनके अभिभावकों प्रदीप अग्रवाल (पिता) एवं शिल्पा अग्रवाल (माता) को बधाई दी तथा सान्वी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सान्वी को अखिल भारतीय प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रोत्साहित किया।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!