टाटा जल्द अपने Tiago NRG CNG वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है।रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इस कार को 1 नवंबर के दिन इस कार से पर्दा उठाएगी।इस कार में आपको वाइट, रेड, फोलिएज ग्रीन और ग्रे कलर का ऑप्शन मिलने वाला है।चलिए इस कार से जुड़ी अन्य बातों को विस्तार से जानते हैं ।Tata Tiago NRG CNG Launch Details: टाटा टियागो की अगर बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में यह एक ऐसी कार है जिसे बायर्स काफी पसंद करते हैं।
इस कार को बायर्स इसके कीमत के लिए पसंद किया जाता है।कीमत के अलावा ही इस कार में आपको बेहतरीन परफॉरमेंस और स्टर्डी फीचर्स के लिए काफी पसंद किये जाते हैं।अगर आप अपने लिए एक CNG कार लेने की सोच रहे हैं तो 1 नवंबर को लॉन्च होने वाली Tata Tiago NRG CNG को जरूर चेकआउट कर सकते हैं।चलिए इस कार के इंजन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।नयी Tata Tiago NRG CNG के इंजन की अगर बात करें तो इस कार में कंपनी 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है।
यह इंजन 84.82bhp की पावर और 113nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है।हालांकि इसका CNG मोटर पेट्रोल मोटर थोड़ा कम पावरफुल है और 73bhp की पावर और 95nm की टॉर्क जेनरेट कर सकता है।इस इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है।फीचर्स की अगर बात करें तो यह नयी कार भी स्टैंडर्ड मॉडल की ही तरह ही फीचर्स दिए जा सकते हैं।Tata Tiago NRG CNG में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, रियर डीफॉगर, रियर वाश वाइपर, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर, Apple Carplay और Android auto कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
वहीं सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें ABS विद EBD, डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।इस कार के कीमत से फिलहाल पर्दा उठाया नहीं गया है।लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर माने तो इसके शुरूआती कीमत 7.30 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली हो सकती है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत करीबन 7.74 लाख रुपये हो सकती है।
Report – Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!