तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP)और ऑल इण्डिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)की राहें अलग हो गई हैं. AIADMK नेता डी जयकुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि भगवा संगठन BJP के साथ फिलहाल कोई गठबंधन नहीं है. चुनावी समझौते पर कोई भी निर्णय केवल चुनाव के दौरान ही तय किया जाएगा.
AIADMK के वरिष्ठ नेता डी जयकुमार ने 2024 के महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गठबंधन पर स्पष्टीकरण देते हुए सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “गठबंधन के बारे में हम चुनाव के दौरान ही फैसला करेंगे. यह मेरा निजी विचार नहीं है. यह हमारी पार्टी का रुख है.”
डी जयकुमार ने कहा, “तमिलनाडु में BJP प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी AIADMK के साथ गठबंधन की इच्छा नहीं रखते हैं. हालांकि, BJP कार्यकर्ता ऐसा चाहते हैं. अन्नामलाई हमारे नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं. वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने योग्य नहीं हैं. क्या हमें अपने नेताओं की इतनी आलोचना बर्दाश्त करनी चाहिए? नहीं. हम और अपने नेताओं की आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते.”
लगातार आलोचना स्वीकार नहीं-डी जयकुमार
डी जयकुमार ने कहा कि हम अपने नेताओं पर लगातार आलोचना स्वीकार नहीं कर सकते. अन्नामलाई पहले ही हमारी नेता जयललिता की आलोचना कर चुके हैं. उस समय हमने अन्नामलाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था. उन्हें ये रोकना चाहिए था. वह अन्ना, पेरियार और महासचिव की आलोचना कर रहे हैं. कोई भी कैडर इसे स्वीकार नहीं करेगा. कल हमें चुनावी मैदान में काम करना है. इसलिए बिना किसी विकल्प के हमने इसकी घोषणा कर दी.
जयकुमार ने कहा, “इस फैसले से हम पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है. बीजेपी यहां कदम नहीं रख सकती. BJP को अपना वोट बैंक पता है. वो हमारी वजह से जाने जाते हैं.” डी जयकुमार ने इस धारणा पर जोर दिया कि AIADMK और बीजेपी के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. विशेष रूप से, इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनावों में अपना आखिरी गढ़ कर्नाटक कांग्रेस से हारने के बाद से बीजेपी दक्षिणी राज्यों पर पकड़ बनाने के लिए रास्ते तलाश रही है.
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!