लगातार विवादों में रहने वाले हरियाणा के आईपीएस हेमंत कलसन को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत कलसन की गिरफ्तारी पिंजौर के एक निवासी की शिकायत पर हुई है, जिसकी दुकान में घुसकर हेमंत कलसन ने मारपीट की हंगामा किया और धमकाया.
किसी लड़की के साथ आये थे
पिंजौर पुलिस को दी शिकायत में रथपुर कालोनी निवासी तलविंदर सिंह ने बताया कि वह 75 प्रतिशत विकलांग है. वह और उसके पिता अपना कारोबार पानी टैंकर व किराना दुकान को बतौर केयरटेकर संभाल रहे हैं. 12 मई रात 8 बजे एक व्यक्ति उनके पास आया. उसने खुद को आइजी होमगार्ड हेमंत कलसन बताया. कलसन अपनी गाडी में एक लड़की व चालक के साथ आए.
तलविंदर ने कहा कि वह हेमंत कलसन को नहीं पहचानते थे. हेमंत कलसन शराब के नशे में थे. उन्होंने दुकान में घुसकर तलविंदर सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया, गाली गलौच व मारपीट की. दुकान में तोड़फोड़ भी की गई. इसकी वीडियो भी है. पिंजौर में आईपीएस हेमंत कलसन दुकान में घुसकर सामान इधर-उधर फेंकते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं .
हेमंत कलसन के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया
तलविंदर ने अपने बचाव के लिए पूर्व पार्षद सतविंदर सिंह टोनी को फोन किया. सतविंदर सिंह टोनी ने संबंधित थाना प्रभारी को फोन करके मामले की सूचना दी. इसके बाद पता चला कि हेमंत कलसन थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठा हुआ था.
तलविंदर सिंह सतविंदर टोनी के साथ थाने पहुंचा तो देखा कि आइजी हेमंत की गाड़ी थाने में खड़ी थी. इस पर लोगों ने विरोध किया. थाना प्रभारी ने कहा कि वह हेमंत कलसन और लड़की का मेडिकल करवाने के लिए जा रहे हैं. पुलिस ने हेमंत कलसन के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
सिविल अस्पताल में भी किया था हंगामा
हेमंत कलसन ने हाल ही में सेक्टर-6 पंचकूला स्थित सिविल अस्पताल में हंगामा किया था. कलसन पर नर्स व बाकी स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप थे. आरोपों के मुताबिक वह नशा किए हुए थे. पंचकूला पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की थी. इससे पहले भी कलसन इसी प्रकार के आरोपों में फंस चुके हैं. कलसन अपने व्यवहार के चलते कई बार निलंबित भी हो चुके हैं .
महिला से दुर्व्यवहार में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है
हेमंत कलसन को पंचकूला में अगस्त 2019 में एक महिला के घर में जबरन घुसकर दुर्व्यवहार के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था. उनकी पिंजौर में एक घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी से छेड़छाड़ और मारपीट करने की वीडियो भी वायरल हुई थी. एक बार चुनावी ड्यूटी पर तमिलनाडु पहुंचे कलसन ने वहां रेस्ट हाउस में एक सुरक्षा गार्ड का हथियार छीनकर फायरिंग की थी. उस मामले में भी निलंबित हुए थे.
सिपाही की शिकायत पर हेमंत कलसन पर एक और केस दर्ज
सिपाही अजय की शिकायत पर आइजी होमगार्ड हेमंत कलसन के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है. सिपाही अजय ने बताया कि वह पिंजौर थाने में अपना कार्य कर रहा था. हेमंत कलसन को पूछताछ के लिये थाना परिसर में मान सम्मान सहित बैठाया हुआ था. इसी दौरान हेमंत कलसन ने उससे दुर्व्यवहार किया.
कलसन ने सिपाही को थाना प्रभारी के कार्यालय तक जाने नहीं दिया. थाने में उपस्थित कर्मचारियों ने हेमंत कलसन को ऐसा न करने के बारे में बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं माने. हेमंत कलसन ने कोई नशा किया हुआ था.
हेमंत कलसन निलंबित
इस बीच, हरियाणा सरकार ने होमगार्ड में सेवारत आइजी हेमंत कलसन को निलंबित कर दिया है. निलंबन आदेश में कहा गया है कि उन्होंने अपने कार्यालय की शक्तियों का दुरुपयोग किया और विभाग की गरिमा को भी ठेस पंहुचाई है. निलंबन के दौरान उनका हेडक्वार्टर हरियाणा के डीजीपी का कार्यालय होगा और संबंधित प्राधिकारी की अनुमति के बिना स्टेशन को नहीं छोड़ेंगे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!