
जांच के लिए भेजी गई NIA की टीम
पंजाब के लुधियाना में आज, गुरुवार को न्यायालय परिसर अचानक थर्रा उठा. वहां हुए विस्फोट में 2 लोगों की मौत की खबर है. इस धमाके में अन्य चार लोगों के गंभीर रूप से ज़ख़्मी होने की भी सूचना है. फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका लुधियाना कोर्ट के वॉशरूम में हुआ. इस हादसे से न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंची है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया आई है.
अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में यह धमाका दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि इससे बाथरूम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं और आसपास के कमरों के शीशे टूट गए.
इस विस्फोट पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “मैं लुधियाना जा रहा हूं. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्र-विरोधी तत्व ऐसी हरकतें कर रहे हैं. सरकार अलर्ट है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.” पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विस्फोट पर दुख जताते हुए कहा, कि पंजाब पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए.
पुलिस ने इलाके के घेरेबंदी कर दी है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल कर रही है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की एक टीम धमाके वाली जगह पर भेजी गई है.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!