
नूंह में हुई हिंसा अब सियासती रुख अख्तियार करती जा रही है. सीएम मनोहर लाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए साजिश करार दिया है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद की ओर से मेवात में हुई हिंसा के विरोध में 2 अगस्त बुधवार को देशभर में प्रदर्शन करने की बात कही गई है. वहीं, कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आरोपियों के घर में भी बुलडोजर चलने चाहिए.
हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई. हिंसा में दो होमगार्ड समेत चार लोगों की मौत हुई है. जबकि 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. हिंसा के दौरान उपद्रव की जद में थाने, अस्पताल और कई लोगों की दुकानें भी आ गईं. सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. देखते ही देखते हिंसा सोहना से गुरुग्राम तक फैल गई. हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं.
घटना के एक दिन बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सीएम मनोहर लाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए साजिश करार दिया है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद की ओर से मेवात में हुई हिंसा के विरोध में 2 अगस्त बुधवार को देशभर में प्रदर्शन करने की बात कही गई है. कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलवाने की बात कही है. हरियाणा के पांच जगहों में इंटरनेट भी बैन कर दिया गया है.
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डा सुरेंद्र जैन ने हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा को दुर्भाग्य पूर्ण बताया साथ ही कहा कि मेवात को हिंदुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे. उन्होंने मंगलवार को कहा कि मेवात में हर साल श्रावण मास में सोमवार के दिन भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं. विहिप की ओर से जारी एक प्रेसनोट में यह भी बताया गया है कि सोमवार को तनाव की स्थिति की शुरुआत कैसे हुई. उनके मुताबिक यात्रा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे और अचानक ही उन पर हमला किया गया.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!