एयर एम्बुलेंस
“यहां जमीन पर एंबुलेंस तो मिलती नहीं, आप आसमान की बात करते है”। जी हां ये बात ओडिशा सरकार, एयर एंबुलेंस की कर रही है। उसने गरीब और पिछड़े इलाके के लोगों को समय पर इलाज मुहैया कराने के लिए एयर-एंबुलेंस की शुरुआत की है। सोमवार 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक एयरपोर्ट से ये सर्विस लॉन्च कर दी।
इसके साथ ही ओडिशा देश के उन कुछेक राज्यों में शामिल हो गया है, जहां लोगों को एयर-एंबुलेंस सर्विस दी जाती है।
क्या है इस सुविधा का उद्देश?
इस सुविधा का उद्देश्य गरीब और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित इलाकों और वहां रहने वाले लोगों को बेहतर, आसान और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देना हैं। फिलहाल ओडिशा के चार जिलों में एयर-एंबुलेंस की शुरुआत की गई है। ये जिले हैं मलकानगिरी, नबरंगपुर, नुआपाड़ा और कालाहांडी।
सरकार की तरफ से कहा गया है कि इस सुविधा के तहत इन जिलों के जनजातीय समूहों को बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी।
मुफ्त होगी सुविधा
नवीन पटनायक सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का नाम है- मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा। इस कार्यक्रम के तहत गरीबों को पूरी तरह मुफ्त एयर-एंबुलेंस सुविधा मिलेगी। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास ने इंडिया टुडे को बताया कि “एयर-एंबुलेंस की सेवा मलकानगिरी, नबरंगपुर, नुआपाड़ा और कालाहांडी जिले के लोगों को मुफ्त में मुहैया करवाई जाएगी. इस सुविधा के अंतर्गत डॉक्टरों की टीमों को जिला अस्पतालों की ओर हवाई मार्ग के जरिये रवाना किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों का सही तरीके से इलाज किया जा सके और जरूरत पड़ने पर उन्हें भुवनेश्वर या कटक के लिए एयरलिफ्ट किया जा सके.”
बीजू स्वास्थ कल्याण योजना के तहत
रिपोर्ट के मुताबिक इस काम के लिए डॉक्टरों की पहली टीम 20 दिसंबर को ही बीजू पटनायक एयरपोर्ट से मलकानगिरी के लिए रवाना की जा चुकी है।वहीं कटक में इस काम के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की टीम का गठन किया जा चुका है।
इसके अलावा भविष्य में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत अन्य इलाकों में भी एयर-एंबुलेंस दी जाएगी।
इसके लिए सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों से मदद ली जाएगी। बरहामपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल, बुरला स्थित वीआईएमएसएआर और कई प्राइवेट अस्पतालों की टीमों का भी गठन किए जाने की बात कही गई है।
Article by- Nishat Khatoon
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!