महाराष्ट्र के औरंगाबाद के एक किसान के जनधन खाते में जब 15 लाख रुपये आ गए, तो उसने सोचा कि यह सरकार ने दिए हैं. बात ये है कि ज्ञानेश्वर का जनधन खाता बैंक ऑफ बरोड़ा में है. उस खाते में 17 अगस्त 2021 को 15 लाख रुपये जमा किए गए थे. किसान को लगा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए अपने वादे का पालन करते हुए किसान के जनधन खाते में पैसे डाले हैं.
इसके बाद किसान ने उन पैसों में से 9 लाख रुपये निकलवाकर अपने लिए एक घर बनवा लिया. यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. किसान ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शुक्रिया भी अदा किया लेकिन 5 महीने बाद किसान ज्ञानेश्वर जनार्दन औटे को बैंक की तरफ से एक नोटिस आया, जिसमें लिखा गया था कि यह रकम उसके खाते में गलती से डाल दी गई है.
इसलिए उसे वह रकम अब लौटानी पड़ेगी. बैंक ने इसे एक गलती बताते हए बताया कि ये पैसे पिंपलवाड़ी ग्राम पंचायत के खाते में जानी थी इसलिए किसान को ये वापस जमा कराने की बात कही. अब बात यहां तक बढ़ गई है कि पैसे ना दे पाने के कारण बैंक लगातार किसान पर दबाव बना रहा है. उधर परेशान किसान ज्ञानेश्वर का कहना है कि वह इतनी रकम कहां से लाएगा. उसे पास इतने पैसे नहीं हैं.
Also Read: इस शख्स ने सिर्फ पैसों के लिए 1 दिन में 10 बार लगवाई कोरोना वैक्सीन
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!