मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक शिक्षिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि उधार 45 हजार रुपये लेने वाले सरपंच के बेटे ने उसका कत्ल किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. मामला 15 अक्टूबर का है. महादेव वार्ड करली में संतोष सोनी की पत्नी सुनीता सोनी (48 साल) की उसी के घर में हत्या कर दी गई थी. सूचना मिलते ही करेली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच के लिए एसपी अमित कुमार ने थाना प्रभारी आशीष धुर्वे के नेतृत्व में टीम बनाई.
टीम ने जांच में पाया कि छीतापार गांव के सरपंच मानक लाल यादव के बेटे अभिनेंद्र यादव उर्फ बबलू यादव के महिला से पारिवारिक संबंध थे. उसका महिला के घर अक्सर आना-जाना था. संदेह के आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना अपराध कबूल करते हुए लोहे के खल से हत्या करना स्वीकार किया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया और थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने इस वजह से हत्या की क्योंकि शिक्षिका ने उसको 45000 रुपये ब्याज पर दिए थे. वो बार-बार पैसे मांगती थी. इससे परेशान होकर उसने हत्या कर दी.
महिला की उधार की रकम लिखी डायरी और मोबाइल आरोपी ने नर्मदा नदी फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. महिला और उसका पति दोनों शिक्षक थे और अलग-अलग रहते थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!