केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही लगातार जीएसटी की दरों के खिलाफ शहर के व्यापारी एकजुट होकर विरोध कर रहे है। जबलपुर में गारमेंट उद्योग पर केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही जीएसटी की दरों के खिलाफ शहर के व्यापारी एकजुट हो गए हैं। जबलपुर में कपड़ा व्यापारियों ने इसके खिलाफ रैली निकालकर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया।
इस दौरान जबलपुर में सभी व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। विरोध के तहत ही व्यापारियों ने अपनी दुकानों की बिजली गुल कर नई जीएसटी दरों के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया। बढ़ते जीएसटी के विराध में कल शाम के समय भरे बाजार में लाइट बंद कर व्यापारियों को व्यापार करते हुए देखकर शहरवासी भी हैरत में पड़ गए।
कपड़ा व्यापारियों द्वारा अलग-अलग व्यापारिक क्षेत्रों में प्रतिदिन इस दौरान का विरोध जताया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा नए साल से गारमेंट व्यवसाय को 12 फ़ीसदी जीएसटी के दायरे में लाया जा रहा है, जबकि इसके पहले कपड़ों पर महज 5 फीसदी ही जीएसटी लगता था।
गारमेंट व्यापार चौपट करने वाला है सरकार का फैसला केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए जीएसटी दरों का विरोध करते हुए व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रस्तावित करारोपण का विरोध जताया। व्यापारियों ने केंद्र सरकार के इस फैसले को गारमेंट व्यवसाय को चौपट करने वाला फैसला करार दिया।
महाकौशल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रवि गुप्ता का कहना है कि सरकार ने कई मंचों से गारमेंट उद्योग पर ज्यादा जीएसटी न लगाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब सरकार व्यापारियों के हितों की अनदेखी करते हुए अपने ही वादे से पलट रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!