
रांची : झारखंड में जैक द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च में होगी. इसके बाद नौवीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा होगी. सभी परीक्षा एक टर्म में होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 40% अंक के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसकी परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. 40% अंक के प्रश्न लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय होंगे. यह परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. 20% अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा. परीक्षा के लिए जेसीइआरटी एक सेट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर उसे जैक को भेजेगा. आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षा वर्ष 2020 के पैटर्न पर होगी. एक साथ दो से तीन विषय की परीक्षा ली जायेगी.
ओलिंपियाड परीक्षा बोर्ड के बाद :
ओलिंपियाड परीक्षा बोर्ड परीक्षा के बाद होगी. परीक्षा अगले शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पूर्व होगी. इसके लिए जेसीइआरटी क्वेश्चन बैंक तैयार करेगा. इसमें अधिक से अधिक प्रश्न को शामिल करने को कहा गया है. कक्षा आठ तक के पाठ्यक्रम में झारखंड से संबंधित ऐतिहासिक एवं भौगोलिक जानकारी शामिल की जायेगी.
अब नहीं पूछे जायेंगे बहुविकल्पीय प्रश्न
नयी शिक्षा नीति के तहत विवि में विद्यार्थियों से मल्टीपल च्वाइस प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे. कार्यशाला में बताया गया कि अब विद्यार्थी को प्रथम वर्ष में मेजर व माइनर विषय का चयन करना होगा. मेजर में ऑनर्स व माइनर में सब्सिडरी विषय शामिल हैं. प्रथम वर्ष में अब एमआइएल व द्वितीय वर्ष में अंग्रेजी विषय अनिवार्य है.
मिड सेमेस्टर उत्तीर्ण होने पर ही विद्यार्थी इंड सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसी प्रकार पार्ट वन, पार्ट टू व पार्ट थ्री को मिला कर कम से कम 75 प्रतिशत अंक आने पर ही विद्यार्थी पार्ट फोर में जायेंगे. दो पार्ट उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थी को डिप्लोमा का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. तीन पार्ट पूरा होने पर ही ऑनर्स का प्रमाण पत्र मिलेगा. कुल 12 पत्र में कम से कम नौ पत्र में उत्तीर्ण होना होगा.
Report – Prem Srivastav...
Also Read: Hyundai की गाड़ियों पर 1 लाख रुपये तक की छूट, अक्टूबर का महीना बायर्स के लिए होगा खास

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!