झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम मौजूद कोल्हान विश्वविद्यालय(KU) में पशुओं व पेड़-पौधों से लेकर मनुष्यों तक पर भी शोध का रास्ता साफ हो गया है। विश्वविद्यालय स्तर पर संस्थागत नैतिक समिति (IEC) का गठन शोध के हानिकारक प्रभाव का पूर्वानुमान लगाने के लिए किया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से नई कमेटी के गठन की अधिसूचना विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय के आधार पर जारी कर दी गई है। इस कमेटी में कुल 10 सदस्य होंगे और कुलपति (VC) इसके चेयरमैन होंगे। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ पीके पाणि ने इसकी पुष्टि की।
ये हैं कमेटी
कुलपति, डीन साइंस, डीन मेडिसीन, हेड बॉटनी, प्रिंसिपल, डेंटल, एक्सपर्ट बॉटनी, दो एक्सपर्ट जुलॉजी, मेडिकल ऑफिसर, हेड जुलॉजी।
यह भी पढ़े: संविधान दिवस पर किसानों और मजदूरों की पदयात्रा साकची आम बगान से
अब तक ये थी व्यवस्था
इसका मूल्यांकन करने के बाद विश्वविद्यालय ने तय किया कि यह कमेटी यूनिवर्सिटी लेबल पर गठित की जानी चाहिए। लिहाजा शैक्षणिक परिषद की मंजूरी के बाद इसका गठन कर दिया गया। विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित एमजीएम मेडिकल कॉलेज तथा अवध डेंटल कॉलेज में मनुष्य आधारित शोध कार्य का आंकलन करने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय में कॉलेज स्तर पर अलग-अलग नैतिक समिति गठित की गई थी।
क्या काम करेगी कमेटी ?
विश्वविद्यालय से संबद्ध मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज से लेकर जुलॉजी, बॉटनी तक के पीजी डिपार्टमेंट के अंतर्गत होने वाले शोध कार्यों में नमूने के तौर पर पेड़-पौधों से लेकर पशुओं व मनुष्यों पर प्रभाव का मूल्यांकन होता है लेकिन ऐसे में इसकी पूर्वानुमति प्राप्त करने के लिए शोध प्रस्ताव पहले काउंसिल के विचार के लिए भेजा जाएगा। तब काउंसिल यह सुनिश्चित करेगी कि संबंधित शोध कार्य से पौधे,पशु अथवा मनुष्य पर किसी तरह के हानिकारक प्रभाव का कोई खतरा नहीं है। इसके बाद ही संबंधित कमेटी शोध करने वाले व्यक्ति को इसकी अनुमति प्रदान करेगी। शोध से पहले यह बताना होगा कि इसके नमूने किस तरह जुटाए जा रहे हैं। इसकी सुरक्षा कैसे कायम रखी जाएगी।
यह भी पढ़े: वीवीएस लक्ष्मण ने अजिंक्य रहाणे के शॉट चयन पर उठाए सवाल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!