आपने अब तक एक से बढ़कर एक अनोखी शादियों की कहानियां पढ़ी-सुनी होंगी. लेकिन, आज एक बहुत ही खास शादी के बारे में आपको बताने जा रहे है. जहां 17 मिनट में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के हो गए. दरअसल झारखंड के गढ़वा शहर के दानरो नदी किनारे टंडवा स्थित मोतीचंद दास भगत जी सत्संग आश्रम के दीक्षा केंद्र में मुनिंदर धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र (हरियाणा) की ओर से महज 17 मिनट में एक अनोखा शादी संपन्न कराई गयी.
इस शादी में न तो दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई गई, न बैंड बजा और न ही दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए, फिर भी दोनों 17 मिनट में शादी के बंधन में बंधकर एक-दूसरे के हो गए. बता दें, इस शादी में कुछ भी दिखावा नहीं किया गया. यहां बिना नाच-गाना, पार्टी, दावत और डीजे के ही सादगी से बिना दहेज के दूल्हा-दुल्हन की शादी सम्पन्न कारवाई, जिसकी साक्षी कबीर पंथी सत्संग समिति के सैकड़ों दास दासी बने.
रक्षा सूत्र बांधकर हमसफर बने
इस अवसर पर कबीरपंथी मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा की ओर से एलईडी के माध्यम से असुर निकंदन रमैनी के साथ सत्संग में आए श्रद्धालुओं के सामने 17 मिनट में एक-दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर जीवन के हमसफर बने. इस अनोखी शादी में नहीं तो किसी प्रकार का दहेज लिया गया और न ही कोई शगुन, मात्र 17 मिनट में वर वधु की अनोखी शादी सम्पन्न हुई. इस अवसर पर मोती चंदास नंदू दास आदि ने बताया कि लोग आए दिन लाखों रुपए शादियों में खर्च कर देते हैं. इस फिजूलखर्ची का दिखावा करके शादियां रचाते हैं.
शादी में सत्संग समागम का हुआ आयोजन
इस शादी में एक दिवसीय सत्संग समागम का आयोजन रखा गया. सत्संग के बाद गुरुवाणी के साथ ग्राम सुआ टोला मुसही, मेदनीनगर (पलामू) निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र उमेश दास और गढ़वा जिला के खरौंधी थाना मुख्यालय निवासी मनोज दास की पुत्री पिंकी दासी की शादी (रमैनी) सम्पन्न हुई. इस अवसर पर जिलेभर से ट्रस्ट के सैकड़ों अनुयायियों ने भाग लिया. उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदू दास, रामाकांत दास, अनिल दास आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!