खरसावां प्रखंड के शिविर में हुआ समस्याओं का त्वरित निष्पादन
राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर 2021) एवं सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जोरडीहा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जोरडीहा में 18 दिसंबर को “आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खरसावां प्रखंड का सबसे सुदूरवर्ती पंचायत जोरडीहा ग्राम मुख्यतः आदिवासी बहुल क्षेत्र है. पंचायत जोरडीहा का कुल क्षेत्रफल 4354 एकड़, कुल जनसंख्या 9188, महिला जनसंख्या 4658, पुरुष जनसंख्या 4530 एवं कुल परिवारों की संख्या 1786 है। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ लेने से यहाँ के लोग वंचित रहते थे।
दिव्यांग पेंशन योजना का मिला लाभ
नाम- कार्तिक महतो
पिता स्वर्गीय- लालू महतो
गांव- जोरडीहा
पंचायत – जोरडीहा
गांव के कार्तिक महतो को “..सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार के द्वारा कंबल प्रदान गया. साथ ही इन्हें दिव्यांग पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ भी मिला। इस अवसर पर लाभुक कार्तिक महतो ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया ।
उक्त अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि पूर्व में लाभुक सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित रहते थे. उन्हें सरकार की हर योजना से जोड़ना ही जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए शिविर का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने आम जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने साथ-साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी शिविर मे आने के लिए प्रेरित करें, ताकि कोई भी ज़रूरतमंद इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!