शहर और इसके आसपास के इलाके की सरकारी जमीन को भूमि-माफिया धड़ल्ले से बेच रहे हैं। इसको बचाने के लिए जिला प्रशासन ने 9 जून को एडीसी जयदीप तिग्गा की अध्यक्षता में हाई लेवल जांच टीम का गठन किया था। टीम में एडीसी जयदीप तिग्गा, एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा, डीसीएलआर रवींद्र गगराई, जमशेदपुर अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव व कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष महतो शामिल हैं। टीम के गठन के 93 दिन बीत चुके हैं, पर टीम ने एक बार धालभूम अनुमंडल कार्यालय में बैठक की और टेल्को के हुरलुंग गांव में सरकारी जमीन का निरीक्षण किया। जबकि सरकारी जमीन की खरीद फरोख्त की सूचना प्रशासन को मिलते रहती है।
भू-माफियाओं की सक्रियता को कम करने व गैंगवार को रोकने के लिए कमेटी का गठन किया
सरकारी भूमि की खरीद -बिक्री में भू-माफियाओं की सक्रियता को कम करने व उनके बीच हो रहे गैंगवार को रोकने के लिए कमेटी का गठन किया गया। टेल्को के मनीपीटा में 12 एकड़ सरकारी भूमि का चयन मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए किया गया था। इस जमीन का भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया था। बाद में प्रशासन ने जमीन को काफी मशक्कत के बाद मुक्त कराया। फिर प्रशासनिक स्तर पर तय हुआ कि सरकारी जमीन को बचाने के लिए एडीसी की अगुवाई में समिति का गठन किया जाए। प्रशासन को इस बात की भी चिंता थी कि अगर सरकारी जमीन पर इसी तरह कब्जा होता रहा तो भविष्य में सरकारी योजनाओं के लिए जमीन ही नहीं बचेगी।
बिरसानगर में हो रहा कब्जा, आज तक नहीं गई टीम
बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक माथुरी ने जमशेदपुर सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव को पत्र लिखकर सरकारी जमीन की बिक्री करने वाले माफियाओं के संबंध में जानकारी दी है। इसकी जानकारी डीसी, एसएसपी व सिटी एसपी ऑफिस को भी दी गई है। कहा गया है कि बिरसानगर जोन 02 व जोन 2 बी कारगिल चौक के समीप सरकारी भूमि पर पक्का मकान का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस ने निर्माण कार्य बंद करा दिया है। थाना प्रभारी ने अपने पत्र में भूमाफिया के रूप में भोला रविदास, शंकर कर्मकार, बबलू चौधरी, उदय मिश्रा जीतेंद्र कुमार को चिंहित किया है। पुलिस सरकारी जमीन की खरीद बिक्री करने वालों पर नजर रख रही है। लेकिन आज तक टीम के सदस्यों ने मौके का निरीक्षण नहीं किया।
शहर के हर इलाकों में हो रही सरकारी भूमि की बिक्री
शहर और उसके आस-पास के कमोवेश सभी इलाकों में सरकारी भूमि की बिक्री की जा रही है। बिरसानगर, बागुनहातू, छोटा गोबिंदपुर, मनपीटा, हुरलुंग, सोनारी, कदमा, बागबेड़ा, कीताडीह, सारजामदा,गदरा, करनडीह, मतलाडीह, मानगो, आजाद नगर, डिमना रोड आसनबनी, डिमना , पारडीह कालीमंदिर से पटमदा जाने वाले एसएच के किनारे सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा है। सोनारी व कदमा में सरकारी जमीन की बिक्री की जा रही है। इसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा राजनीतिक दल के नुमाइंदे जुड़े हुए हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!