विद्यालयों में सेमिनार/ गीत नाट्य प्रस्तुति के ज़रिए यातायात नियमों से विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आज शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त ने वर्ष 2020 एवं 2021 में हुई अब तक की दुर्घटनाओं की जानकारी लेते हुए यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित कराते हुए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विशेष जाँच अभियान चलाकर ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर करवाई करने के निर्देश दिए।
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने वर्ष 2020-21 में हुई सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का तुलनात्मक आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि अधिकतम सड़क दुर्घटनाएं दो पहिया वाहनों के ओवरस्पीडिंग/ ओवरलोडिंग तथा रैश ड्राइविंग के कारण हुई हैं। आंकड़ों में पाया गया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर 149 दुर्घटनायें हुई हैं, जिनमें 123 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि पिछले माह अक्टूबर में 14 दुर्घटनायें हुईं, जिनमें 11 लोगों की मृत्यु, दो लोग गंभीर रूप से घायल एवं तीन लोग घायल हुए हैं।
इसके अलावा उन्होंने विगत 2020-2021 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिलांतर्गत कुल 11 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं। जिसमें पाटा डाउन, झाबरी, उरमाल नागासेरेंग, बाड़ा आमदा (RCD खरसावां ) दुगनी, टोल रोड मोड़, बिको मोड़, आशियाना मोड़, आकाशवाणी मोड़ एवं घोड़ा बाबा मोड़ हैं। उपायुक्त ने सभी ब्लाक स्पॉट पर आवश्यक साइनेज और सड़क सुरक्षा सम्बंधित पोस्टर्स लगाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने थानावार दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे यातायात नियमों के उलंघन करने वाले के विरुद्ध की गई करवाई की जानकारी प्राप्त की और ट्रैफिक पुलिस इंक्पेक्टर को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों के उलंघन करने वाले बड़े एवं छोटे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लगने वाली अवैध दुकानों एवं अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाकर करवाई करें।
बैठक में उपायुक्त ने उत्पाद उधीक्षक को ड्रंक एंड ड्राईव के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सड़क किनारे स्थित लाइन होटलों का औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले होटल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने दुर्घटनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए JARDCL के पदाधिकारी को सड़कों पर खराब पड़ी लाइट्स को 10 दिसम्बर तक दुरुस्त करने एवं आवश्यकनुसार लाइट्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन से जिले में चल रहे एम्बुलेंस की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी वाहनों को अलर्ट मोड में रह कर कार्य करने को कहा, उन्होंने कहा आवश्यकनुसार JARDCL के तीन एम्बुलेंस को 108 से जोड़ते हुए सेवायें ली जा सकती हैं। बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के मानकों की जानकारी उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करते हुए रैश ड्राइविंग तथा उससे होने वाले दुर्घटनाओं के रोकथाम के उद्देश्य से स्कूलों में होने वाले पीटी मीटिंग के दौरान विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों से विद्यार्थियों को बिना हेलमेट एवं बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन न चलाने संबंधित सेमिनार या गीत नाट्य प्रस्तुत कर यातायात नियमों की जानकारी साझा करें। उन्होंने विद्यार्थियों को हेलमेट एवं लाईसेंस की महत्ता भी साझा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने NHI, REO एवं JARDCL के पदाधिकारीयों को सम्बंधित रोड में दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी सड़क पर बने गड्ढे को भरने, गति नियंत्रक साईनेज, रंबल स्ट्रिप करते हुए रोड ब्रेकर के समीप रिफ्लेकर स्टिकर/पेंट लगाने के निर्देश दिए ।
बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों का अलावा अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, SDO रामकृष्ण कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!