
सरायकेला : सिविल कोर्ट सरायकेला में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
- झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राँची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सरायकेला-खरसावाँ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का आयोजन आज दिनाँक 10 मई 2025 को सिविल कोर्ट सरायकेला में किया गया। आज कंपाउंडेबल प्रकृति के सभी मामले जैसे बैंक, बिजली, पारिवारिक विवाद, भरण पोषण, चेक बाउंस, वन विभाग ,उत्पाद विभाग, मोटर वाहन दुर्घटना के मामले में और दीवानी मुकदमे का नेशनल लोक अदालत में निष्पादन किया गया। आज के नेशनल लोक अदालत में फैमिली जज श्री बीरेश कुमार, एडीजे प्रथम चौधरी एहसान मोइज़, एडीजे III श्री दीपक मल्लिक, सीजेएम सराईकेला Ms लूसी सोसेन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज, JMFC सरायकेला श्रीमती अनामिका किस्कु आदि उपस्थित थे।आज के इस नेशनल लोक अदालत में सरायकेला और चांडिल के न्यायालयों में कुल सात बेंचो का गठन किया गया था। जिसमे कुल 6413 वादों का निष्पादन किया गया और लगभग 1 करोड़ 91 लाख रुपये की प्राप्ति की गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकार तौसिफ मेराज ने बताया कि आज झारखंड के सभी जिला न्यायालय में माननीय झालसा द्वारा NLA का उद्घाटन वर्चुअल मोड पर किया गया है और नेशनल लोक अदालत के माध्यम से लोगों को त्वरित वाद से मुक्ति मिलती है और उनके समय और पैसे की बचत होती है।

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!